Published 17:45 IST, October 14th 2024
Shaving के बाद मेरे पैर चिकने क्यों नहीं होते? बाल हटाने के बाद हाथ-पैरों को मुलायम रखेंगे ये टिप्स
Hair Removal: शेविंग के जरिए हाथ-पैरों के बाल हटाने के बाद अक्सर लड़कियों को स्किन पर चुभन का एहसास होता है। आइए इससे छुटकारा पाने के कुछ टिप्स जानते हैं।
How to make hands and feet smooth after shaving: हाथ-पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने और अपनी पसंद की शॉर्ट ड्रेस पहनने के लिए अक्सर लड़कियां बॉडी (body) के अनचाहे बालों को हटाती हैं। इसके लिए कई ऑप्शन है, लेकिन ज्यादातर लड़कियां शेविंग (shaving) का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि यह सबसे आसान और बिना दर्द वाला तरीका है। मगर इससे बाल जड़ से नहीं निकल पाते हैं, जो एक या दो दिन बाद ही स्किन (skin) पर चुभन का एहसास कराते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स (skin care tips) बताने जा रहे हैं, जिससे शेविंग के बाद भी टांगों की स्मूदनेस बनी रहेगी।
अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है और आप चाहती हैं, कि शेव बिल्कुल सही तरीके से और स्मूद हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं, कि किन टिप्स को फॉलो करके आप शेविंग (shaving) से भी बिल्कुल मुलायम और स्मूद हाथ-पैर पा सकते हैं।
ये टिप्स शेविंग के बाद भी टांगों की स्मूदनेस को रखेंगे बरकरार (hair removing)
नारियल तेल (coconut oil) और फिटकरी (alum)
नारियल के तेल (coconut oil) में फैटी एसिड मौजूद होता है, जो स्किन को हाइड्रेट रखता है और इंफेक्शन से भी बचाने का काम करता है। ऐसे में शेविंग के बाद त्वचा को जलन और खुजली से बचाने के लिए फिटकरी (alum) पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर लगाना चाहिए। इससे कूलिंग के साथ-साथ स्किन का रूखापन भी कम होता है।
शिया बटर (Shea Butter) और बादाम तेल (Almond Oil)
शिया बटर (Shea Butter) मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है। इसमें लिनोलिक, ओलिक, स्टीयरिक और पामिटिक एसिड पाए जाते हैं। वहीं बादाम का तेल (Almond Oil) विटामिन ई (Vitamin E) से भरपूर होता है। ऐसे में इन दोनों के मिलाकर लगाने से शेविंग के बाद स्किन पर रफनेस और सूजन की समस्या में राहत पाया जा सकता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को इंफेक्शन से बचाकर स्मूदनेस को बरकरार रखता है।
ग्रीन टी बैग्स (green tea bags)
ग्रीन टी न सिर्फ हेल्थ के लिए फायदेमंद होती है, बल्कि यह शेविंग के बाद टांगों की स्मूदनेस को भी बनाए रखने में मदद करती है। इसके लिए इसे एक कप गर्म पानी में डालकर रख दें। जब यह पानी ठंडा हो जाए तो ग्री टी बैग को बाहर निकालें और शेविंग की गई जगहों पर लगाएं। इससे शेविंग के बाद होने वाली जलन शांत होती है।
यह भी पढ़ें… Sweet Potato: त्वचा का निखार तेजी से बढ़ाता है ये फास्टिंग सुपरफूड, जानें कैसे करना है इसका इस्तेमाल
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 17:45 IST, October 14th 2024