अपडेटेड 13 February 2025 at 11:28 IST
Valentine's Day पर चाहिए इंस्टेंट ग्लो? जरूर लगाएं से Face Pack, चुटकियों में निखर जाएगी स्किन!
Face Pack for Valentine's Day: अगर आपको वैलेंटाइन डे पर इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन चाहिए तो आपको यहां दिए गए फेस पैक जरूर अप्लाई करने चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Face Pack for Valentine's Day: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाने वाला है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल्स काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस दिन लड़कियां काफी सजती संवरती हैं। ऐसे में अगर आपकी स्किन डल है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है और न ही इसके लिए आपको पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत है।
डल स्किन को इंस्टेंट ग्लो देने के लिए आपको घर बैठे ही कुछ फेस पैक का इस्तेमाल करना है। ये फेस पैक नेचुरल इंग्रिडिएंट्स से बने हैं जो स्किन को अंदर से हेल्दी बनाकर बाहर से ग्लोइंग बनाने का काम करेंगे। तो चलिए जानते हैं इन फेस पैक के बारे में।
इंस्टेंट ग्लो के लिए फेस पैक (face pack for instant glow)
1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल (Fuller’s Earth & Rose Water)
यह पैक त्वचा के अनचाहे तेल को सोखता है और स्किन को क्लीन करता है, जिससे इंस्टेंट ग्लो मिलता है। इसके लिए आपको 1-2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट बनाना है और 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लेना है।
Advertisement
2. हल्दी और दूध (Turmeric & Milk)
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को निखारते हैं और दूध से स्किन सॉफ्ट बनती है। इसके लिए 1 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच दूध को मिक्स करें, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद धो लें।
Advertisement
3. शहद और नींबू (Honey & Lemon)
शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और नींबू से त्वचा में चमक आती है। 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद धो लें।
4. दही और चंदन (Yogurt & Sandalwood)
यह पैक स्किन को नमी देता है और हल्का ग्लो भी पैदा करता है। 1 चम्मच दही, 1 चम्मच चंदन पाउडर अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।
5. आलू और नींबू (Potato & Lemon)
आलू त्वचा को ब्राइट करता है और नींबू से स्किन में निखार आता है। 1 आलू का रस, 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद धो लें।
6. एवोकाडो और शहद (Avocado & Honey)
एवोकाडो में विटामिन E होता है जो त्वचा को हाइड्रेट करता है, जबकि शहद से नमी बनी रहती है। 1/2 एवोकाडो को मैश करके, 1 चम्मच शहद के साथ मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें।
7. आलमंड ऑयल और गुलाब जल (Almond Oil & Rose Water)
यह पैक स्किन को हाइड्रेट करता है और त्वचा में निखार लाता है। इसके लिए 2-3 बूंदें बादाम तेल, 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर हल्के से मसाज करें। कुछ समय बाद पानी से धो लें।
8. ओट्स और दूध (Oats & Milk)
ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और दूध से त्वचा में निखार आता है। इसके लिए 1 चम्मच ओट्स, 2 चम्मच दूध को मिक्स करें, फिर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 11:26 IST