अपडेटेड 11 February 2025 at 11:38 IST
Valentine's Day के लिए कैसे हों तैयार? इस तरह करें Makeup, पार्टनर को हो जाएगा फिर से प्यार
Makeup Tips For Valentine's Day: वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको कुछ इस तरह से मेकअप करना चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Makeup Tips For Valentine's Day: 7 फरवरी को रोज के साथ शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म हो जाएगा। इस दिन कपल्स एक दूसरे से मिलते हैं, डेट पर जाते हैं। एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं। वहीं, लड़कियां इस दिन को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं।
अपने पार्टनर को अट्रैक्ट करने के लिए लड़कियां वैलेंटाइन डे के दिन खूबसूरत दिखने के लिए कई मेकअप टिप्स का सहारा लेती हैं। ऐसे में आप चाहे तो यहां दी गईं मेकअप टिप्स को फॉलो करके भी आप वैलेंटाइन डे के लिए तैयार हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।
वैलेंटाइन डे के लिए इस तरह करें मेकअप (How to do makeup for Valentine's Day)
स्किन केयर
चेहरे की सफाई
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करें, ताकि आपकी त्वचा ताजगी से भरी और साफ दिखे।
Advertisement
हाइड्रेट करें
त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए मॉइस्चराइजर का उपयोग करें, ताकि आपकी त्वचा मुलायम और ग्लोइंग दिखे।
Advertisement
प्राइमर लगाएं
एक अच्छा प्राइमर लगाएं ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
फाउंडेशन और कंसीलर
फाउंडेशन
हल्का और नेचुरल लुक पाने के लिए अपने स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन चुनें। इसे अपनी त्वचा पर अच्छे से ब्लेंड करें।
कंसीलर
कंसीलर का इस्तेमाल अपनी स्किन पर किसी भी डार्क सर्कल्स या पिंपल्स को कवर करने के लिए करें।
आंखों का मेकअप
आईशैडो
आंखों की शेप को ध्यान में रखते हुए आईशैडो लगाएं। गोल आंखों के लिए हल्के रंगों का इस्तेमाल करें और पलकों को ज्यादा वॉल्यूम देने के लिए मस्कारा लगाएं।
लाइनर
ड्रामेटिक लुक पाने के लिए कैट-आई लुक का इस्तेमाल करें या हल्का स्मोकी आई मेकअप करें।
ब्लश और हाइलाइटर
ब्लश
अपने गालों पर हल्का सा पिंक या पीच ब्लश लगाएं, ताकि चेहरा गुलाबी और ताजगी से भरा हुआ दिखे।
हाइलाइटर
हाइलाइटर का इस्तेमाल अपनी नाक के पुल, गालों की हड्डी और माथे पर करें, ताकि चेहरे पर एक सुंदर शाइन आए और आप ग्लो करें।
लिप्स
लिप्स को हाइलाइट करें
वेलेंटाइन डे के लिए रेड, पिंक या न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। अगर आप ग्लॉसी लुक चाहती हैं तो लिप ग्लॉस भी लगा सकती हैं।
लिपलाइनर
अपने लिप्स को शेप देने के लिए लिपलाइनर का इस्तेमाल करें, ताकि लिप्स और भी आकर्षक दिखें।
फिक्सिंग स्प्रे
अपने मेकअप को लास्टिंग बनाने के लिए सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 11:38 IST