अपडेटेड 29 May 2024 at 11:17 IST

Dark Circles: डार्क सर्कल ने बिगाड़ दी है चेहरे की खूबसूरती! अपनाएं ये उपाय, जल्द मिलेगा छुटकारा

Dark Circles: आंखों के नीचे के डार्क सर्कल हमारे चेहरे की खूबसूरती को खराब करने का काम करते हैं। ऐसे में आप यहां दिए गए टिप्स अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Dark circles
डार्क सर्कल | Image: istock

Dark Circles: आंखे हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। हालांकि कई लोग आंखों के आस-पास के काले घेरों से परेशान होते हैं। अंडर आई एरिया पर पनपने वाला कालापन हमारे चेहरे की खूबसूरती में दाग की तरह लगता है। जिससे छुटकारा पाने के लिए हम सभी कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

डार्क सर्कल ज्यादा तनाव लेने, नींद पूरी न होने और सही स्किन केयर रूटीन न फॉलो करने की वजह से भी होते हैं। जिस कारण हम अक्सर थके-थके और सुस्त लगते हैं। ऐसे में डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू टिप्स भी अपना सकते हैं। इससे आंखों के आस-पास का कालापन हल्का पड़ने  लगेगा और आपका चेहरा काफी चमकदार और खूबसूरत हो जाएगा।

डार्क सर्कल दूर करने के टिप्स (Tips to get rid of dark circles)

खीरा

डार्क सर्कल से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका खीरा है। खीरे के पतले-पतले टुकड़े काटकर बंद आंखों पर लगभग 10 से 15 मिनट के लिए रखें। दरअसल, खीरे की तासीर ठंडी होती है, जिससे आंखों के आस-पास होने वाली सूजन से राहत मिलती है, साथ ही काले घेरे भी कम होते हैं।

Advertisement

हल्दी का पेस्ट

बेसन में चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आंखों के नीचे वाले हिस्से पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आखों के नीचे का कालापन धीरे-धीरे हल्का होने लगेगा।

Advertisement

गुलाब जल

आंखों के काले घेरे हटाने के लिए कॉटन पैड को गुलाब जल में भिगोकर बंद आंखों पर लगभग 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। गुलाब जल डार्क सर्कल को कम करने में काफी मददगार साबित होगा।

बादाम का तेल

डार्क सर्कल से राहत पाने के लिए रात को सोने से पहले आंखों के नीचे बादाम के तेल की कुछ बूंदें लगाकर धीरे से मसाज करें और फिर इसे रातभर लगाकर छोड़ दें। ये अंदर से डार्क सर्कल को लाइट कर स्किन को मॉइस्चराइज करेगा।

नारियल का तेल

नारियल का तेल भी डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगर है। इसके लिए आपको नारियल के तेल की 1-2 बूंद अंडर आई एरिया पर लगाकर मसाज करनी है और फिर रातभर के लिए छोड़ देना है। इससे डार्क सर्कल काफी लाइट हो जाएंगे।  

ये भी पढ़ें: 'एनिमल', 'गदर 2' नहीं, बल्कि 2023 की इस फिल्म का है धाकड़ प्रॉफिट कलेक्शन; नाम जान हो जाएंगे हैरान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 May 2024 at 10:44 IST