अपडेटेड 16 January 2024 at 14:38 IST
Shiny Hair Tips: विंटर सीजन में गायब हो गई है बालों की शाइन? ये टिप्स अपनाकर लौट आएगी खोई चमक
Tips for Shiny Hair: अगर आप सर्दियों में भी अपने बालों की चमक को बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको ये टिप्स जरूर अपनानी चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Tips for Shiny Hair: हर किसी की चाहत मजबूत, घने, हेल्दी और चमकदार बाल पाने की होती है। ऐसे में हर मौसम में बालों की देखभाल करना जरूरी हो जाता है। हालांकि सर्दियों के मौसम में हमें बालों की एक्स्ट्रा केयर करनी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्द हवाओं की वजह से बालों की नमी खो जाती है जिस कारण बालों की चमक गायब हो जाती है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- विंटर हेयर केयर टिप्स
- सर्दियों में खो जाती है बालों की चमक?
- इस तरह रखें बालों का ख्याल
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में भी आपके बालों की चमक बरकरार रहे तो आपको इस मौसम में हेयर केयर के लिए कुछ एक्स्ट्रा केयर टिप्स अपनाने की जरूरत है। तो चलिए जान लेते हैं सर्दियों में बालों की एक्स्ट्रा देखभाल आप किस तरह से कर सकते हैं।
सर्दियों में शाइनी हेयर पाने के टिप्स
दही
Advertisement
अगर आप सर्दियों के मौसम में दही को अपने बालों में लगाते हैं तो इससे आपके बालों की चमक बरकरार रहेगी। इसे लगाने के लिए आप इसमें थोड़ा सा पानी या गुलाबजल मिला सकते हैं। इसे अपने बालों के साथ-साथ स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाएं। ये फंगल इंफेक्शन के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या से भी राहत देने का काम करेगा। विंटर सीजन में आप दही को हफ्ते में एक बार बालों में जरूर लगाएं।
आंवला का पानी
Advertisement
बालों को काला, घना, मजबूत और शाइनी बनाने के लिए आप आंवले के पानी से सिर धो सकते हैं। जी हां, ये तरीका काफी कारगर है। इसके लिए आपको सबसे पहले पानी में आंवला डालकर उबालना है। जब आंवला अच्छे से उबल जाए तो इसे पानी से बाहर निकालकर पानी को ठंडा होने के लिए रख दें। जब पानी अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो बालों को नॉर्मल पानी से शैंपू करने के बाद आखिर में बालों पर आंवले का पानी डाल लें। इससे आपके बाल बेहद सिल्की, शाइनी हो जाएंगे। आप चाहे तो इस तरीके को आप हमेशा हेयर वॉश करने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 16 January 2024 at 14:31 IST