अपडेटेड 28 February 2024 at 14:15 IST

टैनिंग से बचने के लिए लगाते हैं सनस्क्रीन? हो जाएं सावधान, जरा सी गलती कर देगी स्किन डैमेज

Sunscreen Mistakes: गर्मियों के मौसम में स्किन पर सनस्क्रीन अप्लाई करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Skincare before bed
सनस्क्रीन लगाने का तरीका | Image: Skincare before bed

Sunscreen Mistakes: ठंड का सीजन लगभग खत्म हो चुका है। अब गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है। मौसम में बदलाव के साथ-साथ हमें हमारे स्किन केयर रूटीन में भी कई तरह के बदलाव करने की जरूरत होती है। हालांकि गर्मियों में अपने स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते समय आपको सावधानी भी बरतनी चाहिए।

दरअसल, गर्मियों में पसीना आने की वजह से स्किन काफी ज्यादा ग्रीसी और ऑयल होकर डैमेज हो जाती है। ऐसे में चेहरे की स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए लोग सनस्क्रीन का सहारा लेते हैं। धूप की हानिकारक किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए सनस्क्रीन लगाना काफी फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनस्क्रीन लगाते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए?

जी हां, कई लोग अपने चेहरे पर सनस्क्रीन अप्लाई करते समय जाने-अनजाने में कई गलतियां कर देते हैं। जिसकी वजह से स्किन धीरे-धीरे डैमेज होने लगती है। इसलिए आपको सनस्क्रीन लगाने के सही तरीकों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आइए हम आपको बताते हैं इस लगाने के सही तरीकों के बारे में।

इस तरह करें सनस्क्रीन का इस्तेमाल

ज्यादा इस्तेमाल

Advertisement

कई लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में करते हैं, जिससे स्किन पर रैशेज हो सकते हैं और स्किन बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। इसलिए हमेशा उचित मात्रा में सनस्क्रीन अप्लाई करें।

कम सनस्क्रीन लगाना

Advertisement

जिस तरह से ज्यादा सनस्क्रीन चेहरे को बिगाड़ सकती है उसी तरह से कम सनस्क्रीन भी स्किन को बेजान कर सकती है। इसलिए हमेशा अपनी सबसे छोटी अंगुली की लम्बाई के जितनी सनस्क्रीन ही स्किन पर अप्लाई करें। सनस्क्रीन की क्वांटिटी तय करने का ये तरीका सबसे सही है।

घर पर भी लगाएं सनस्क्रीन

घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगाना जितना जरूरी होता है उतना ही जरूरी इसे घर के अंदर लगाना भी होता है। इससे आपकी स्किन पर प्रोटेक्शन लेयर बनी रहती है जो इसे डैमेज होने से बचाती है।

न करें मसाज

सनस्क्रीन अप्लाई करने के बाद कभी भी चेहरे की मसाज न करें। ऐसा करने से स्किन पर पिंपल्स और एक्ने निकल सकते हैं। जो स्किन को बुरी तरह से डैमेज करने का काम करेंगे। इसलिए हमेशा सनस्क्रीन अप्लाई करने पर चेहरे को हल्के हाथों से रब करें और फिर इसे ऐसे ही छोड़ दें।

सही एसपीएफ

सनस्क्रीन का एसपीएफ काफी मायने रखता है। दिन के समय आप एसपीएफ 30 से लेकर एसपीएफ-50 तक की सनस्क्रीन अप्लाई कर सकते हैं और स्विमिंग करते समय आपको एसपीएफ 100 का इस्तेमाल करना चाहिए।

रीअप्लाई करें

सूरज की तेज हानिकारण किरणों से बचने के लिए आपको हर 2 से 3 घंटे में सनस्क्रीन को रिअप्लाई करना चाहिए। इससे आपकी स्किन पर प्रोटेक्शन लेयर बरकरार रहती है। 

ये भी पढ़ें: Healthy Heart: दिल की सेहत को दुरुस्त करेंगे ये फूड्स, फौरन डाइट में कर लें शामिल, और भी हैं फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 28 February 2024 at 08:51 IST