अपडेटेड 21 May 2025 at 12:42 IST
टैनिंग को हल्का करेंगे ये Homemade Ubtan! चमक जाएगा चेहरा
Homemade Ubtan: अगर आप भी चेहरे की टैनिंग से परेशान हैं तो आपको घर पर ही यहां दिए गए उबटन बनाकर चेहरे पर लगाने चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Homemade Ubtan: गर्मियों में तेज धूप और प्रदूषण के कारण चेहरे पर बेशुमार टैनिंग हो जाती है। जिस कारण फेस डल और बेजान लगने लगता है। चेहरे से टैनिंग रिमूव करने के लिए हम अक्सर कई तरह के प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, हालांकि ये प्रोडक्ट्स कई बार स्किन पर बेअसर भी साबित होते हैं। ऐसे में आप कुछ नेचुरल उबटन (Homemade Ubtan) टैनिंग रिमूव करने के लिए अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
इससे न सिर्फ आपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आएगा बल्कि चेहरे की टैनिंग भी हल्की पड़ने लगेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि ये उबटन कौन से होंगे और आप इनका इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं।
बेसन और हल्दी का उबटन
सामग्री
बेसन: 2 चम्मच
Advertisement
हल्दी: 1 चुटकी
दही या गुलाब जल: 1 चम्मच
Advertisement
नींबू का रस: 1/2
विधि
बेसन और हल्दी का उबटन बनाने के लिए ऊपर दी गई सभी सामग्री मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाएं। फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। ये उबटन टैनिंग हटाने के साथ-साथ स्किन को इंस्टेंट ग्लो भी देगा।
संतरे के छिलके और दूध का उबटन
सामग्री
संतरे के सूखे छिलके का पाउडर: 1 चम्मच
दूध: 1 चम्मच
शहद: 1 चम्मच
विधि
संतरे के छिलके और दूध का उबटन बनाने के लिए ऊपर दी गईं सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और टैनिंग वाले हिस्सों पर लगाएं। इसे लगाने के 15 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। यह स्किन को चमकदार बनाएगा।
बेहतर रिजल्ट के लिए आप इन दोनों उबटन को हफ्ते में कम से कम दो बार चेहरे पर जरूर लगाएं। इससे आपकी स्किन पर चमकदार निखार आएगा और आपकी टैनिंग हल्की पड़ने लगेगी।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 12:42 IST