अपडेटेड 10 August 2025 at 19:35 IST

Tan Removal Tips: टैन हटाने के नेचुरल और आसान घरेलू उपाय, Skin को बनाएं फिर से चमकदार

टैन हटाने के आसान और नेचुरल घरेलू उपाय। जानें कैसे घर पर ही टैनिंग से मुक्ति पाएं और अपनी त्वचा को चमकदार बनाएं।

how to remove skin tanning using besan and rose water on face for natural glow
टैन हटाने के उपाय | Image: Freepik

Tan Removal Tips: टैनिंग सूर्य की पराबैंगनी किरणों के संपर्क में आने से स्किन को प्रभावित करती है, जिससे त्वचा का रंग गहरा हो जाता है। टैनिंग के कई प्रकार होते हैं, जिनमें विलंबित टैनिंग, तुरंत कालापन और लगातार काला पड़ना शामिल हैं।

चेहरे से टैन हटाने के उपाय 

1. नींबू का रस और शहद: नींबू के रस में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और त्वचा की रंगत निखारता है।
2. दही और बेसन: दही और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे मुलायम बनाता है।
3. टमाटर: टमाटर का गूदा चेहरे पर लगाएं। इसमें मौजूद लाइकोपीन त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है।
4. एलोवेरा: एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और टैनिंग को कम करता है।
5. कच्चा पपीता: कच्चे पपीते का पेस्ट चेहरे पर लगाएं। इसमें मौजूद पपेन स्किन को एक्सफोलिएट करता है और उसे चमकदार बनाता है।

हाथों से टैन हटाने के उपाय

1. दही और हल्दी: दही और हल्दी का पेस्ट हाथों पर लगाएं। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे मुलायम बनाता है।
2. आलू: आलू का पेस्ट हाथों पर लगाएं। इसमें मौजूद कैटेचोलेज त्वचा की रंगत निखारता है।
3. बेसन और हल्दी: बेसन और हल्दी का पेस्ट हाथों पर लगाएं। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे चमकदार बनाता है।

पैरों से टैन हटाने के उपाय 

1. दही और शहद: दही और शहद का पेस्ट पैरों पर लगाएं। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे मुलायम बनाता है।
2. ओट्स और छाछ: ओट्स और छाछ का पेस्ट पैरों पर लगाएं। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे चमकदार बनाता है।
3. खीरा और नींबू: खीरे और नींबू का रस पैरों पर लगाएं। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और टैनिंग को कम करता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस मूलांक के लोग होते हैं दौलतमंद, लेकिन प्यार में बिगड़ जाता खेल

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 19:35 IST