अपडेटेड 25 April 2025 at 14:07 IST

Summer Face Pack: गर्मियों में स्किन को ठंडक देंगे ये फेस पैक, दिनभर चेहरा रहेगा फ्रेश

Garmiyon ke liye face pack: गर्मियों में स्किन की फ्रेशनेस और चमक को बरकरार रखने के लिए आपको यहां दिए गए फेस पैक का सहारा लेना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Face pack
फेस पैक | Image: Shutterstock

Summer Face Pack: गर्मियों में धूल-पसीने, मिट्टी और धूप के कारण स्किन डल होकर डैमेज होने लगती है। जिसकी वजह से हमारे चेहरे की रौनक गायब हो जाती है। इस तरह की स्किन से बचने के लिए हम कई तरह के मार्केट बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। हालांकि कई बार ये प्रोडक्ट हमारी स्किन पर बेअसर साबित होते हैं।

ऐसे में आपको घर पर ही कुछ होममेड फेस पैक बनाकर स्किन पर लगाने चाहिए। इससे न सिर्फ आपके स्किन के टेक्सचर में सुधार होगा बल्कि आपका चेहरा दिनभर फ्रेश और हाइड्रेटेड भी रहेगा। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन कूल-कूल फ्रेस पैक के बारे में।

गर्मियों में स्किन को ठंडा रखने के लिए फेस पैक (Face pack for summers)

खीरा और दही फेस पैक

खीरा और दही मिलाकर आप फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसे 15 मिनट लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे सनबर्न से राहत मिलेगी और स्किन नरिश रहेगी।

Advertisement

टमाटर और शहद फेस पैक

ये फेस पैक स्किन से टैन हटाता है और बेजान त्वचा को निखारता है। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

Advertisement

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का ये फेस पैक स्किन के एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल कर पोर्स को साफ करता है। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने के बाद साधारण पानी से धो लें।

एलोवेरा और हल्दी फेस पैक

स्किन को दिनभर फ्रेश और नरिश रखने के लिए आप एलोवेरा और हल्दी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने के 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।

चंदन और दूध फेस पैक

जलन से राहत और त्वचा की रंगत को एक समान करने के लिए आपको चंदन और दूध के इस फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे चेहरे पर लगाने के 15-20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। 

ये भी पढ़ें: World Malaria Day 2025: विश्व मलेरिया दिवस पर जानें कैसे होता है मलेरिया, क्या है इसके लक्षण?

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 25 April 2025 at 14:07 IST