sb.scorecardresearch

Published 10:12 IST, September 19th 2024

Skin Care: स्किन के लिए फायदेमंद है आसानी से मिलने वाला ये फूल, चमक जाएगा चेहरा; ऐसे करें इस्तेमाल

Skin Care Tips: क्या आप जानते हैं कि आसानी से मिलने वाला ये फूल स्किन के लिए कितना लाभकारी है? आइए जानते हैं।

Sadabahar ke Phool
सदाबहार के फूल | Image: Freepik

Skin Care Tips: स्किन को चमकाने और हेल्दी बनाए रखने के लिए न सिर्फ बाहरी प्रोडक्ट्स काम आते हैं बल्कि एक ऐसा फूल भी है जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। आसानी से मिलने वाले इन फूलों को सदाबहार के फूलों के नाम से जाना जाता है। सदाबहार के फूलों को अगर आप चेहरे पर लगाते हैं तो आपकी स्किन हमेशा हेल्दी बनी रहेगी और चेहरे की चमक कभी गायब नहीं होगी।

अब सवाल यह है कि आखिर जब मार्केट में इतने सारे स्किन प्रोडक्ट हैं तो स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए इन फूलों का ही इस्तेमाल क्यों किया जाए? दरअसल, सदाबहार के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स और सूजन से बचाते हैं। सदाबहार के फूल, स्किन के ऑयल को कंट्रोल कर उसे हेल्दी और ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं। चलिए जान लेते हैं कि आप इन फूलों का इस्तेमाल अपने चेहरे पर किस तरह से कर सकते हैं।

सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल (Sadabahar ke Phool ka use)

स्किन क्लींजिंग

किसी भी स्किन प्रोडक्ट को लगाने से पहले या बाहर से घर लौटने पर हम हमेशा अपने चेहरे को साफ करते हैं, ताकि धूल-मिट्टी हटाई जा सके। इस प्रक्रिया में आप सदाबहार के फूलों को पानी में उबालकर, उस पानी को ठंडा करके अपने चेहरे को क्लीन कर सकते हैं। इस प्राकृतिक उपाय से आपका चेहरा गहराई से साफ होगा और आपको ताजगी का अनुभव होगा।

फेस स्टीमिंग के लिए सदाबहार के फूल

जिस तरह आपने चेहरे को साफ करने के लिए पानी में सदाबहार के फूलों को उबाला जाता है, ठीक उसी तरह आप इन्हें फेस स्टीमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी में फूल डालकर उबालें, फिर उसमें कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाएं। अब इस पानी के ऊपर अपना चेहरा रखकर स्टीम लें। इससे आपकी स्किन पर जमा अतिरिक्त ऑयल हट जाएगा और यह आपकी स्किन की गंदगी को भी गहराई से साफ करेगा।

सदाबहार के फूलों का फेस पैक

आप इन फूलों का उपयोग फेस पैक के रूप में भी कर सकती हैं। इसके लिए कुछ सदाबहार के फूलों को कूटकर एक पेस्ट बना लें। फिर इसमें चुटकीभर हल्दी, गुलाबजल और एक विटामिन ई का कैप्सूल मिलाएं। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 20-25 मिनट तक रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा निखर जाएगा और आपकी स्किन हेल्दी दिखाई देगी।

ये भी पढ़ें: Guruwar Upay: गुरुवार को करें हल्दी के ये खास उपाय, खूब होगी धन की वर्षा; खुशियों से भर जाएगा जीवन!

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 10:12 IST, September 19th 2024