अपडेटेड 27 February 2024 at 19:09 IST
Beauty Tips: बदलते मौसम में स्किन हो रही है खराब? अपनाए ये ब्यूटी टिप्स, खिल उठेगा चेहरा
बदलते मौसम का सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है। ऐसे में इनकी खास देखभाल करनी पड़ती है। इसके लिए कुछ टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

How To Take Care Of Skin In Changing Weather: सर्दियों का सीजन धीरे-धीरे जा रहा है और गर्मियां जल्द ही दस्तक देने वाली है। ऐसे में जब मौसम में बदलाव होता है, तो इसका सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। ऐसे में बदलते मौसम के दौरान अपनी स्किन का बेहद खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, क्योंकि इस मौसम में त्वचा को आने वाले मौसम के लिए तैयार करना जरूरी होता है।
दरअसल, गर्मियों के आते ही त्वचा पर टैनिंग, मुंहासे या दाग-धब्बे होने लगते हैं। ऐसे में इससे बचाव के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इससे आप अपनी स्किन को क्लीन और एक्ने फ्री बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि बदलते मौसम के लिए अपनी स्किन को कैसे तैयार करें।
बदलते मौसम में स्किन को ऐसे करें तैयार
सनस्क्रीन लगाएं
चेहरे पर हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है, लेकिन कई बार लोग बदलते सीजन के दौरान इसे जरूरी नहीं समझते हैं। ऐसा करना आपकी त्वचा को खराब कर सकता है। ऐसे में बदलते मौसम में स्किन को तैयार करने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए।
स्किन को करें एक्सफोलिएट
बदलते मौसम में स्किन को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी होता है। इससे त्वचा पर जमे सारे डेड सेल्स निकल जाते हैं। साथ ही चेहरा साफ और क्लियर हो जाता है। इसके लिए आप ब्राउन शुगर या कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Advertisement
बॉडी को रखें हाइड्रेट
गर्मी हो या फिर सर्दी शरीर को हर सीजन में हाइड्रेट रखने की जरूरत होती है। इसके लिए आप दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी जरूर पिएं। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट रहती है और स्किन पर ग्लो आता है और चेहरे पर खूबसूरती नजर आने लगती हैं।
फेस मास्क लगाएं
चेहरे की देखभाल के लिए आप फेस मास्क को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें। इसके लिए आप एलोवेरा, मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल, ग्लिसरीन या किसी अन्य फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है और चेहरे पर ग्लो आता है साथ ही त्वचा साफ भी होती है।
Advertisement
होठों का रखें खास ध्यान
अक्सर लोग चेहरे की देखभाल तो करते हैं, लेकिन होंठों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में बदलते मौसम के दौरान होंठ रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में आप होंठों पर लिप बाम या लिप मॉइश्चराइजर लगाने न भूलें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 27 February 2024 at 19:09 IST