अपडेटेड 21 February 2024 at 10:16 IST

Skin Care: स्किन के खराब टेक्सचर से हो गए हैं परेशान? ट्राई करें ये टिप्स, जल्द लौट आएगी रौनक

Skin Care Tips: अगर आपकी स्किन का टेक्सचर बेहद खराब है तो आपको यहां दिए गए टिप्स फॉलो करने चाहिए।

Follow : Google News Icon  
skin
स्किन केयर टिप्स | Image: Pexels

Skin Care Tips: बदलते मौसम और खराब लाइफस्टाइल की वजह से हमें कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होने लगती है।  टैनिंग, पिंपल्स, पिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट्स, ब्लैकहेड्स-व्हाइटहेड्स, रेडनेस, डाईनेस जैसी कई सारी त्वचा से जुड़ी समस्याओं की वजह से स्किन का टेक्सचर भी प्रभावित होने लगता है।

इतना ही नहीं, स्किन का टेक्सचर इसलिए भी खराब हो जाता है क्योंकि हम अपने चेहरे पर बार-बार कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। मेकअप भी स्किन टेक्सचर को खराब करने का एक बड़ा कारण है। ऐसे में आपको अपने स्किन टेक्सचर को इंस्प्रूव करने के लिए कुछ ब्यूटी टिप्स का सहारा लेना चाहिए। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

स्किन टेक्सचर को इम्प्रूव करने में मदद करेंगे ये टिप्स

एक्सफोलिएशन

हमारी स्किन पर धूल-मिट्टी, गंदगी और डेड स्किन सेल्स का जमा हो जाते हैं। जिनकी सफाई हमें गहराई से करनी चाहिए। लेकिन अक्सर लोग इसे नजरअंदाज करते हैं, जिस कारण स्किन का टेक्सचर खराब होने लगता है। इसलिए आपको अपनी स्किन की डीप क्लीजिंग करने के लिए एक्सफोलिएशन का सहारा लेना चाहिए। स्किन की स्क्रबिंग कर आप इस टेक्सचर को आसानी से इंप्रूव कर सकेंगे।

Advertisement

मॉइस्चराइजर

आजकल हर तरह की स्किन टाइप के हिसाब से मॉइस्चराइजर मिल जाते हैं। दरअसल, नियमित रूप से स्किन पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल न करने की वजह से भी इसका टेक्सचर खराब होने लगता है। लिहाजा आपको रोजाना आपनी स्किन को मॉइस्चराइज करना चाहिए। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइम के अनुसार मॉइस्चराइजर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

सनस्क्रीन

धूप की हानिकारक किरणें हमारी स्किन के टेक्सचर को तेजी से खराब करने का काम करती हैं। इसलिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। ये आपके स्किन टेक्सचर को इम्प्रूव करने के साथ-साथ टैनिंग को भी रिमूव करने का काम करती है। 

ये भी पढ़ें : Calcium Rich Foods: कैल्शियम की कमी को पूरा करेंगे ये वेजिटेरियन फूड्स, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 21 February 2024 at 10:00 IST