अपडेटेड 5 January 2024 at 14:03 IST
Skin Care: सर्दियों में स्किन हो गई है ड्राई तो रोजाना रात को लगाएं ये तेल, चमग उठेगा चेहरा
Winter Skin Care Tips For Night: सर्दियों के मौसम में चेहरे की स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है। इसलिए रात को सोने से पहले चेहरे पर ये तेल जरूर लगाएं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Face Oils For Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में सर्द हवाओं का सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है। जिस कारण स्किन काफी ज्याद ड्राई और खुरदरी हो जाती है। स्किन की ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर कई तरह के मार्केट बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- सर्दियों में स्किन हो गई है ड्राई?
- चेहरे पर लगाएं इन चीजों का तेल
- सुबह तक चमक जाएगा चेहरा
हालांकि ये प्रोडक्ट्स कई बार हमारी स्किन को डैमेज भी कर देते हैं। ऐसे में आपको अपने चेहरे पर रोजाना रात को सोने से पहले कुछ तेल लगाना चाहिए। ये तेल न सिर्फ आपकी आपकी ड्राई स्किन को नरिश करेंगे बल्कि ये अंदर से स्किन को हेल्दी बनाकर चेहरे का निखार भी बढ़ाएंगें। चलिए जानते हैं कि आपको रात को सोने से पहले चेहरे पर किन तेलों का इस्तेमाल करना चाहिए।
रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये तेल
नारियल का तेल
सर्दियों के मौसम में अगर आप अपनी स्किन को ड्राईनेस से बचाना चाहते हैं तो आपको रोजाना रात को चेहरे पर नारियल का तेल लगाकर सोना चाहिए। आप एक से दो बूंद चेहरे पर लगाकर मसाज कर सकते हैं। इससे स्किन अंदर से नरिश होती है।
Advertisement
ऑर्गन ऑयल
यह तेल आर्गन ट्री की गुठली से बना होता है। यह विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड से भरपूर होता है। यह स्किन के कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर उसे अंदर से रिपेयर करता है। ऐसे में आपको सर्दियों के मौसम में इस तेल की कम से कम दो बूंदें चेहरे पर जरूर लगानी चाहिए।
Advertisement
जोजोबा ऑयल
विंटर सीजन में रात को सोने से पहले आप चेहरे पर जोजोबा ऑयल लगाकर सोएं। ये स्किन ऑयल को बैलेंस कर चेहरे पर होने वाले पिंपल से छुटकारा देने का काम करता है। साथ ही ये एजिंग साइन को भी कम करने में कारगर है। इसमें मौजूद विटामिन ई और बी-कॉम्प्लेक्स स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है।
रेटिनॉल ऑयल
स्किन को हाइड्रेडेट और नरिश बनाए रखने के लिए रेटिनॉल ऑयल का इस्तेमाल जरूर करें। रेटिनॉल ऑयल में विटामिन ए की भरपूर मात्रा पाई जाती है। ये ऑयल कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर डैमेज और डल स्किन को रिपेयर करता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 January 2024 at 14:03 IST