अपडेटेड 12 January 2024 at 13:48 IST
Skin Care Tips: साबुन से धोते हैं चेहरा तो हो जाएं सावधान, स्किन हो सकते हैं कई नुकसान
Skin Care Tips: अगर आप अपना चेहरा साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये बातें जरूर जान लेनी चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Skin Care Tips: हेल्दी, ब्राइट और क्लीन स्किन पाना किसे पसंद नहीं होता है। हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन हमेशा ग्लो करती रहे। हेल्दी और क्लीन स्किन पाने की शुरुआत चेहरा धोने से होती है। कई लोग चेहरा धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं जो कि बिल्कुल गलत है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- साबुन से धोते हैं चेहरा?
- हो जाएं सावधान
- वरना स्किन हो सकती है डैमेज
जी हां, अगर आप भी चेहरा साफ करने के लिए बॉडी पर इस्तेमाल किए जाने वाला साबुन इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये आदत पूरी तरह से छोड़ देनी चाहिए। दरअसल, चेहरे पर साबुन लगाने की वजह से आपकी स्किन बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। आइए जानते हैं चेहरे को साबुन से धोने के बाद स्किन को होने वाले नुकसान के बारे में।
साबुन से चेहरा धोने पर हो सकते हैं ये नुकसान
- चेहरे की स्किन शरीर की स्किन के मुकाबले काफी ज्यादा सॉफ्ट होती है। ऐसे में अगर आप चेहरे पर बॉडी सोप का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी स्किन में खुजली या जलन महसूस हो सकती है।
- साबुन से चेहरा धोने पर स्किन का पीएच लेवल बिगड़ सकता है. इसके अलावा साबुन में मौजूद केमिकल्स भी स्किन के नेचुरल ऑयल को छीन लेते हैं। ऐसे में स्किन धीरे-धीरे ड्राई होने लगती है। जिससे त्वचा में खुरदरापन आ जाता है।
- बॉडी पर इस्तेमाल होने वाले साबुन को अगर आप चेहरे पर इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन धीरे-धीरे डल पड़ने लगती है। दरअसल, साबुन में पैराबेन और फॉर्मलडिहाइड जैसे केमिकल्स होते हैं, जिसकी वजह से स्किन जल्दी डल होने लगती है।
ये भी पढ़ें : Guntur Kaaram X Review: महेश बाबू की फिल्म को फैंस ने बताया 'वन मैन शो', पढ़ें सोशल मीडिया रिव्यू
Advertisement
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 12 January 2024 at 13:48 IST