अपडेटेड 24 January 2024 at 23:15 IST

Skin Care: सर्दियों की धूप से झुलस गई है स्किन, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, पहली बार में ही नजर आएगा असर

Winter में धूप सेकना अच्छा तो लगता है, लेकिन इसकी वजह से स्किन झुलस जाती है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आपके बेहद काम आ सकते है।

tanning
सन टैन के घरेलू उपाय | Image: Freepik

Skin Care Tips in Winters: सर्दी हो या गर्मी हर सीजन में धूप सेंकना जरूरी होता है, लेकिन ठंड के मौसम में धूप सेंकने का अलग ही आंनद होता है। विंटर्स में कुछ लोग थोड़ी देर धूप का मजा लेते हैं, तो कई लोग घंटो तक सूरज के सामने ही बैठे रहते हैं। ऐसे में शरीर खासकर चेहरा धूप की चपेट में आ जाता है और टैनिंग हो जाती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से इससे छुटकारा पा सकते हैं।

धूप की चपेट में आने से त्वचा में टैनिंग होना बिल्कुल आम बात है, लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए आपको तुरंत ही कोई न कोई उपाय करना चाहिए, नहीं तो यह आपकी खूबसूरती में दाग लगाने का काम करती है। ऐसे में आप धूप के कारण चेहरे पर हुई टैनिंग को हटाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकती हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

सर्दियों की धूप से हो गया है सनबर्न? अपनाएं ये घरेलू उपाय

एलोवेरा
एलोवेरा स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। वहीं अगर आप इसे हल्के-फुल्के सनबर्न में लगाते हैं, तो कुछ ही दिनों में स्किन पहले जैसी हो जाती है। अगर सर्दियों में धूप सेंकने से आपकी स्किन भी झुलस गई है, तो इसे सुबह-शाम चेहरे पर हल्के हाथ से लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें… Guruwar Rules: गुरुवार को भूलकर भी न खाएं ये चीजें, नहीं तो हो जाएगा अनर्थ

Advertisement

ओटमील 
ओटमील के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इरिटेटेड स्किन को राहत देने में मदद करते हैं। किसी मलमल के कपड़े में ओटमील को बाधें और नहाने के पानी में कुछ देर लटकाकर रखें। बाद में इस पानी से नहा लें। ऐसा करने पर जल्द ही आपको सनबर्न से राहत मिल सकती है।

मुल्तानी मिट्टी
अगर सर्दियों की धूप सेंकने से आपकी स्किन पर भी टैनिंग आ गई है, तो इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और विटामिन ई वाला पैक लगाना चाहिए। इससे बहुत ही जल्दी आपको टैनिंग से छुटकारा मिल सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए इन 3 चीजों को अच्छे से मिलाकर फेस पर लगाएं और सूखने के बाद साफ पानी से धो लें। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… Sakat Chauth 2024: इस साल कब रखा जाएगा सकट चौथ का व्रत? जानें इसका महत्व और शुभ मुहूर्त

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 24 January 2024 at 23:15 IST