अपडेटेड June 10th 2024, 13:47 IST
Side Effects Of Skin Bleaching: गर्मियों में धूप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण स्किन डल और बेजान हो जाती है। जिस वजह से टैनिंग के कारण स्किन की चमक फीकी पड़ने लगती है। इसलिए लोग अक्सर स्किन पर ब्लीच कराते हैं। ब्लीच हमारी स्किन को इंस्टेंट ग्लो देने का काम करती है। ये डल और टैन स्किन को निखारकर चेहरे पर बेशुमार चमक लाने में मदद करती है।
हालांकि ब्लीच कराने से स्किन को कई तरह के नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं। खासकर अगर आप गर्मियों के मौसम में स्किन पर ब्लीच करवा रहे हैं तो आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। गर्मियों में ब्लीच कराने से स्किन को कई तरह के गंभीर नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि तपती गर्मी में अगर आप स्किन पर ब्लीच कराते हैं तो इससे आपकी त्वचा को क्या-क्या नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड June 10th 2024, 11:52 IST