अपडेटेड 13 June 2024 at 15:15 IST

शरीर से बाल हटाने के लिए करती हैं रेजर का इस्तेमाल? नोट कर लें ये टिप्स, स्किन हो जाएगी सॉफ्ट-सॉफ्ट

Shaving Tips For Women: महिलाएं अक्सर अपने शरीर से अनचाहे बालों को हटाने के लिए रेजर का सहारा लेती है। इसलिए आपको कुछ टिप्स का खास ध्यान रखना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
shaving
महिलाओं के लिए शेविंग करने से टिप्स | Image: Freepik

Shaving Tips: खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना हर महिला की चाहत होती है। जिसके लिए वह अक्सर स्टाइलिश कपड़े पहनती हैं। हालांकि शॉर्ट ड्रेसेस पहनते समय महिलाओं को खास सावधानी बरतनी पड़ती है। जिस कारण वह हाथ और पैर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग या वैक्स का सहारा लेती हैं।

वहीं, कुछ महिलाएं जल्दबाजी में रेजर से ही हाथ और पैरों के अनचाहे बालों को रिमूव कर लेती हैं, जिससे उनकी स्किन के हेयर तो रिमूव हो जाते हैं लेकिन कई बार स्किन बर्न होकर ड्राई या खुरदरी हो जाती है। साथ ही स्किन पर कट लगने का भी डर रहता है। ऐसे में आपको शरीर के हेयर रिमूव करने के लिए रेजर का इस्तेमाल करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

रेजर का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान (Shaving Tips For Women)

शेविंग क्रीम

हेयर रिमूव करते समय आपको शेविंग क्रीम या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसे लगाने से बाल आसानी से रिमूव हो जाएंगे और स्किन की चमक भी बरकरार रहेगी।

Advertisement

एक्सफोलिएशन

रेजर से हेयर रिमूव करने से पहले आपको स्किन को एक्सफोलिएट जरूरी करना चाहिए। इससे स्किन पर जमा डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाएगी और आपके हाथ-पैर शेविंग के बाद काफी मुलायम लगेंगे।

Advertisement

ठंडा पानी

शेविंग करते समय हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। इससे रेजर आसानी से आपकी स्किन पर चलेगा और आपको जलन या रेडनेस न के बराबर होगी। साथ ही ये स्किन को भी सॉफ्ट बनाए रखेगा।

ड्राई स्किन पर न चलाएं रेजर

कभी भी ड्राई स्किन पर रेजर न चलाएं। इससे आपकी स्किन पर कट लग सकता है और स्किन छिल सकती है। ये रेडनेस, एलर्जी और जलन पैदा कर सकता है। इसलिए स्किन पर किसी तरह के जेल, क्रीम को लगाकर ही बाल हटाएं।

बालों की अपॉजिट डायरेक्शन

बालों को रिमूव करते समय हमेशा उल्टी डायरेक्शन में ही रेजर चलाएं। जैसे अगर बाल नीचे की तरफ हैं तो आपको रेजर को नीचे से ऊपर की तरफ लाकर हेयर रिमूव करने हैं।

मॉइस्चराइजर

बालों को रिमूव करने का बाद स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज जरूर करें। इससे एलर्जी और जलन होने का खतरा कम होगा और स्किन सॉफ्ट-सॉफ्ट बनी रहेगी। 

ये भी पढ़ें: Collagen Benefits: 30 की उम्र के बाद शरीर को क्यों पड़ती है कोलेजन की जरूरत? जानिए कारण और फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 14:47 IST