अपडेटेड 23 July 2025 at 17:28 IST

Hair Care: सफेद बालों के कारण दिखते हैं उम्रदराज? सिर्फ 5 रुपये की चीज से सिर पर लहराने लगेंगी काली-काली जुल्फें

सफेद बालों को काला करने के लिए सरसों का तेल और करी पत्ता एक कारगर घरेलू नुस्खा हो सकता है। जानें कैसे इसका उपयोग करें।

black hair
सफेद बालों को काला करने का घरेलू नुस्खा | Image: AI/ Freepik

आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होना आम बात हो गई है। छोटे बच्चों तक के बाल सफेद हो रहे हैं। ऐसे में लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए बार-बार हेयर डाई या कलर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बाल और ज्यादा कमजोर और डैमेज हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक घरेलू नुस्खा है, जिससे बाल नेचुरली काले हो सकते हैं और आपको बार-बार कलर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी?

सरसों का तेल और करी पत्ता: एक कारगर घरेलू नुस्खा 

सरसों का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं। वहीं, करी पत्ता में आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और विटामिन B होता है जो बालों की मेलानिन प्रोडक्शन को बढ़ाता है। मेलानिन ही वो तत्व है जो बालों को नेचुरल रंग देता है।

उपयोग करने का तरीका:

1. एक लोहे की कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें।
2. जब तेल थोड़ा गर्म हो जाए तो उसमें करी पत्ते डालें।
3. पत्ते जब कड़क होकर काले होने लगें तो गैस बंद कर दें।
4. तेल को ठंडा करके किसी कांच की बोतल में भर लें।
5. इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार बालों की जड़ों में लगाएं और 1-2 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।

फायदा कैसे और कब दिखेगा? 

लगातार 3 से 4 हफ्ते इस तेल को लगाने से बालों में चमक आना शुरू हो जाएगी। धीरे-धीरे सफेद बालों की जगह काले बाल आने लगेंगे। जो बाल सफेद हो चुके हैं, वो भी कुछ हद तक गहरे रंग में बदलने लगते हैं। साथ में आंवला, भीगी मेथी या रीठा का भी उपयोग करें तो और भी जल्दी असर दिखता है। तनाव से दूर रहें, क्योंकि स्ट्रेस से भी बाल जल्दी सफेद होते हैं। साथ ही भरपूर नींद लें और हेल्दी डाइट अपनाएं। अगर आप भी बार-बार बालों में कलर लगाने से परेशान हो चुके हैं, तो एक बार सरसों के तेल में करी पत्ते मिलाकर इस्तेमाल करना जरूर ट्राई करें। यह एक ऐसा देसी नुस्खा है जो न सिर्फ बालों को काला करता है, बल्कि उन्हें जड़ से मजबूत भी बनाता है।

Advertisement

(यह जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी पर आधारित है, R भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।) 

यह भी पढ़ें : 'मैडम, मिल जाएगी Bigg Boss में एंट्री', तनुश्री दत्ता पर किसने कसा तंज?

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 17:28 IST