अपडेटेड 24 February 2024 at 11:07 IST
स्किन ही नहीं बालों के लिए भी फायदेमंद है Rose Water, जानिए कैसे करें इस्तेमाल और इसके बेनेफिट्स
Hair Care With Rose Water: बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कुछ इस तरह से कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Hair Care: हमने अक्सर सुना है कि स्किन (Skin) को हेल्दी बनाने और उसकी चमक को बरकरार रखने के लिए गुलाब जल (Rose Water) सबसे बेस्ट विकल्प होता है। गुलाब जल कई तरह के स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स में मिलाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये कई ऐसे गुणकारी तत्वों से मिलकर बना होता है जो स्किन और बालों (Hair) के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
दरअसल, गुलाब में एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल्स और विटामिन सी जैसे कई तरह के पोषक पाए जाते हैं जो स्किन के साथ-साथ बालों के लिए लाभकारी होते हैं। ऐसे में आप स्किन के लिए तो गुलाब जल का इस्तेमाल कई बार कर चुके होंगे, लेकिन क्या आपने इसका इस्तेमाल कभी बालों के लिए किया है? नहीं! तो चलिए हम इसके ऐसे फायदे बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप बालों पर भी गुलाब जल का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे।
बालों के लिए गुलाब जल के फायदे (Rose Water Benefits For Hair)
बाल रहेंगे सॉफ्ट
अगर आपके बाल बेहद ड्राई और बेजान हैं तो आप गुलाब जल को बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बाल सॉफ्ट होकर शाइन करने लगेंगे।
Advertisement
डैंड्रफ होगा कम
अगर आपको बेशुमार डैंड्रफ की समस्या है तो गुलाब जल आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। दरअसल, गुलाब जल के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को साफ कर डैंड्रफ को दूर करने का काम करते हैं। ये आपकी स्कैल्प को हेल्दी और क्लीन रखने में भी मदद करता है।
Advertisement
खुजली से राहत
कई बार स्कैल्प में जमी गंदगी, डैंड्रफ और ड्राईनेस की वजह से सिर में लगातार खुजली होने लगती है। ऐसे में आप गुलाब जल की मदद से खुजली की इस समस्या से राहत पा सकते हैं।
बालों पर कैसे लगाएं गुलाब जल (How to apply rose water on hair)
- आप बालों पर जिस तरह से शैंपू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह से बालों पर गुलाब जल भी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बाल धोने के बाद आखिर में पानी में गुलाब जल मिलाकर सिर धो लेना है।
- डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने और स्कैल्प को साफ करने के लिए आप कॉटन की मदद से स्कैल्प में गुलाब जल अप्लाई कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप सिर धोने वाले पानी में ही गुलाब जल मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बालों से आने वाली पसीने की बदबू भी दूर रहेगी।
- आप गुलाब जल स्प्रे को भी डायरेक्ट बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बालों को इंस्टेंट चमक देने का काम करेगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 24 February 2024 at 08:03 IST