अपडेटेड 21 June 2024 at 11:42 IST

Rice Toner: चावल के टोनर से स्किन पर आ जाएगा इंस्टेंट ग्लो, जानिए घर पर बनाने का आसान तरीका

Rice Toner For Skin: अगर आपको चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो आप चावल से बने इस नेचुरल टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Rice Toner
राइस टोनर | Image: Freepik

Rice Toner For Skin Care: हेल्दी, खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले कई तरह के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जिससे स्किन पर चमक तो आ जाती है लेकिन धीरे-धीरे ये चमक खोने भी लगती है। साथ ही इन प्रोडक्ट्स के कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं, जो स्किन को डैमेज करने का काम करते हैं।

ऐसे में अगर आपको अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो आप इसके लिए चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, चावल के पानी में विटामिन, खनिज, अमीनो एसिड, विटामिन ई, फेरुलिक एसिड और एलांटोइन समेत कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो स्किन को चमकदार और जवां बनाए रखने के काम करते हैं। इसलिए आप घर पर ही चावल का टोनर बनाकर स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप चावल के पानी से किस तरह टोनर तैयार कर सकते हैं।

चावल से टोनर बनाने का आसान तरीका (Easy way to make toner from rice)

सामग्री

  • चावल: 1 कटोरी
  • पानी: 1 कटोरी
  • एसेंशियल ऑयल: कुछ बूंद
  • ग्रीन टी बैग: 1
  • एलोवेरा जेल: 2 बड़े चम्मच
  • जोजोबा ऑयल: 1 बड़ा चम्मच

राइस टोनर बनाने का तरीका

  • चावल से टोनर बनाने के लिए एक कटोरी चावल को धो लें और इसे 2-3 घंटों के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
  • साथ ही एक अन्य बर्तन में पानी के अंदर आधे घंटे तक ग्रीन टी बैग को डालकर रख दें।
  • इसके बाद भीगे हुए चावल को मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेस्ट को मलमल के कपड़े में बांधकर लटका दें ताकि इसका पानी छनकर निकलता रहे।
  • चावल के इस पानी को स्टोर करने के लिए आप एक बर्तन को नीचे रख सकते हैं।
  • बर्तन में छनकर निकला हुआ चावल का पानी काफी थिक और क्रीमी होगा।
  • अब इस पानी में ग्रीन टी का पानी, एलोवेरा जेल, एसेंशियल ऑयल और जोजोबा ऑयल मिक्स करें।
  • इसे अच्छी तरह से मिलाएं और फिर एक कांच या प्लास्टिक की बॉटर में स्टोर कर लें।
  • अब आप इस होममेड राइस टोनर को रोजाना सुबह-शाम चेहरा धोने के बाद स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं।
  • इसे लगाने के बाद आपको इंस्टेंट ग्लो तो मिलेगा ही साथ ही आपकी स्किन ग्लास की तरह क्लीन भी हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें: 'कोटा फैक्ट्री 3' से लेकर 'बैड कॉप' तक, इस सप्ताह ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये दमदार फिल्में, सीरीज

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 21 June 2024 at 11:33 IST