अपडेटेड 2 March 2024 at 13:19 IST
रात को सोने से पहले त्वचा पर लगा ले यें चीजें, सुबह तक खिल उठेगा चेहरा, सोने की तरह चमक जाएगी स्किन
Night Skin Care: रात को सोने से पहले अगर आप ये चीजें चेहरे पर लगाएंगे तो आपकी स्किन हेल्दी और चमकदार हो जाएगी।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Night Skin Care: आजकल धूल, मिट्टी, प्रदूषण की वजह से चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगती है। जिस कारण स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने की वजह से स्किन बुरी तरह से डैमेज हो जाती है। कई लोग ऐसे हैं जो अपनी स्किन की देखभाल तो करना चाहते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें वक्त ही नहीं मिल पाता है।
ऐसे में अगर आप रात को सोने से पहले जरा सा वक्त निकालकर अपनी स्किन पर खर्च कर लें तो आपकी स्किन हर दिन फ्रेश और चमकदार लगने लगेगी। जी हां, अगर आपको भी चमकदार और हेल्दी त्वचा चाहिए तो आप भी रात को सोने से पहले इन चीजों को चेहरे पर लगा सकते हैं। जिससे सुबह आपका चेहरा खिला-खिला लगेगा।
रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें
कच्चा दूध
लगातार बाहर और धूप में समय बिताने की वजह से चेहरे की स्किन डल और डैमेज हो जाती है। जिसके लिए आप रात को सोने से पहले कच्चे दूध से सिर्फ 10 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे की मसाज कर सकते हैं। इससे आपकी टैनिंग की समस्या भी दूर हो जाएगी।
Advertisement
चंदन
चंदन स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है और गुलाब जल स्किन की कई सारी स्किन प्रॉब्लम को दूर करने का काम करता है। ऐसे में आप इन दोनों चीजों को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर फेस धो लें। ऐसा करने के बाद सो जाएं। सुबह आपका चेहरा बेहद ग्लो करेगा।
Advertisement
एलोवेरा जेल
एलोवेरा एक स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप रात को सोते समय रोजाना इसे चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपका चेहरा अगले दिन नेचुरली ग्लो करेगा। इससे आपकी स्किन दिनभर हाइड्रेटेड भी रहेगी।
नारियल या बादाम का तेल
ऑयल स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको रात को सोते समय चेहरे पर नारियल या बादाम का तेल लगाकर सोना चाहिए। ये आपकी स्किन को अंदर से नरिश कर बाहर से ग्लोइंग और हेल्दी बनाने का काम करेगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 March 2024 at 13:04 IST