अपडेटेड 25 April 2024 at 08:49 IST

Neem Oil For Skin: हर स्किन प्रॉब्लम का रामबाण इलाज है नीम का तेल, मिलेगी फ्लॉलेस-ग्लोइंग त्वचा

Neem Oil For Skin: स्किन की कई तरह की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
neem oil
नीम ऑयल | Image: Pexels

Neem Oil For Skin: गर्मी, धूल-मिट्टी, प्रदूषण, पसीने के कारण स्किन प्रॉब्लम्स का होना आम बात है। पिंपल, ड्राईनेस, एजिंग साइन से लेकर दाग धब्बे आदि तक हर तरह की स्किन प्रॉबल्म से निजात पाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। हालांकि अगर आप अपनी इन स्किन प्रॉब्लम से नेचुरली छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको नीम ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

दरअसल, नीम का तेल एक नेचुरल स्किन केयर ऑयल है जो हर तरह की स्किन प्रॉब्लम से लड़ने में मदद करता है। नीम के तेल में एंटी बैक्टीरियल और सूजन-रोधी गुण होते हैं, इसी वजह से यह स्किन में एक्ने और रेडनेस को कम करने में काफी मददगार है। इसमें ओलिक एसिड, लिनोलिक एसिड और पामिटिक एसिड पाया जाता है जो स्किन के लिए काफी लाभकारी है।

आप नीम का इस्तेमाल लगभग हर तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। ये त्वचा से जुड़ी समस्याओं का इलाज कर आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने का काम करता है। आइए जानते हैं कि नीम का तेल आप किन स्किन प्रॉब्लम को कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

नीम के तेल के फायदे (Benefits of Neem Oil)

पिंपल्स की छुट्टी

Advertisement

एक्ने प्रोन स्किन के लिए नीम का तेल एक वरदान की तरह है। इससे न सिर्फ आपके पिपंल्स कम होंगे बल्कि ये जड़ से खत्म भी हो जाएंगे। वहीं, इस तेल की मदद से आप व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को भी काफी हद तक कम कर सकते हैं।

ड्राइनेस से राहत

Advertisement

नीम का तेल स्किन को मॉइस्चराइज्ड कर इसे दिन भर हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इतना ही नहीं नीम का तेल एक लाइट सनस्क्रीन की तरह भी काम करता है, जो एक्ने स्पॉट को खराब किए बिना यूवी किरणों से बचाता है। इससे स्किन की ड्राइनेस खत्म होगी और चेहरा ग्लो करेगा।

एजिंग साइन

अगर उम्र से पहले आपके चेहरे पर एजिंग साइन नजर आने लगे हैं तो आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, नीम के तेल में हाई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो सेलुलर डैमेज का कारण बनने वाले फ्री रेडिकल्स से एजिंग साइन को रोकने में मदद करते हैं।

स्किन की सूजन होगी दूर

अगर आपकी स्किन पर सूजन है तो नीम का तेल आपके बहुत काम आएगा। एक्जिमा या रोजेशिया से पीड़ित लोग स्किन पर नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको कुछ ही समय में राहत मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: Benefits Of Moringa: सहजन देख सिकुड़ते हैं मुंह? फायदे कर देंगे हैरान, बेनेफिट्स जान रोज लगेंगे खाने

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 25 April 2024 at 08:49 IST