अपडेटेड 11 October 2025 at 11:39 IST

Neem Face Pack: घर पर नीम से बनाएं आसान और असरदार फेस पैक, पाएं ब्राइट और मुंहासे फ्री स्किन

Neem Face Pack: अगर आपको ब्राइट और मुंहासे फ्री स्किन चाहिए, तो घर पर ही बनाएं नीम से ये आसान फेस पैक।

Neem Face Pack
Neem Face Pack | Image: freepik
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Neem Face Pack: बदलते मौसम में, आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बिना मेकअप के भी चमकती रहे। इसके लिए न जाने कितने ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का लोग सहारा लेते हैं, लेकिन इनका कुछ खास असर नहीं पड़ता है। अगर आप भी बिना किसी केमिकल के अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लो लाना चाहते हैं, तो नीम से बने इस फेस पैक को यूज करें। नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की गहराई से सफाई कर निखार लाते हैं और मुंहासों जैसी समस्याओं को दूर करते हैं।

कैसे बनाएं नीम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक?

नीम को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। इससे ऑयली और मुंहासे वाली स्किन बिल्कुल ठीक हो जाएगी।

1 चम्मच नीम पाउडर या ताजी नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
थोड़ा गुलाब जल

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

एक कटोरी में नीम पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को मिलाएं। अब इसमें गुलाब जल डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरीके से लगा लें। अप्लाई करने के बाद इस पेस्ट को 15–20 मिनट तक सूखने दें। जब पैक सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। यह पैक स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करता है। इससे स्किन में ताजगी और निखार आता है।

Advertisement

कैसे बनाएं नीम और हल्दी फेस पैक

नीम और हल्दी दोनों ही स्किन को क्लीन और डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। यह फेस पैक डार्क स्पॉट्स, दाग-धब्बों और पिग्मेंटेशन को कम करता है और चेहरे पर नैचुरल ग्लो को लौटा देता है। 
1 चम्मच नीम पाउडर या पत्तियों का पेस्ट
½ चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच दही या शहद

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

ऊपर बताई गईं सभी चीजों को एक कटोरी में मिलाकर एक चिकना पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक लगाकर सूखने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह फेस पैक स्किन को मुलायम, चमकदार और हेल्दी बनाता है।

Advertisement

नीम क्यों है ब्यूटी का नेचुरल सीक्रेट?

नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो इंफेक्शन से बचाते हैं और पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याओं को कम करते हैं। यह स्किन को अंदर से डिटॉक्स करता है और उसे नेचुरली ग्लोइंग बनाता है।

यह भी पढ़ें: Health Tips: रोज खाएं सिर्फ 2 लहसुन की कलियां, मिलेगा जबरदस्त फायदा

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 11 October 2025 at 11:39 IST