अपडेटेड 19 May 2024 at 09:51 IST

Multani Mitti: स्किन के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी, जिद्दी टैनिंग करेगी दूर; और भी हैं फायदे

Multani Mitti For Skin: गर्मियों के मौसम में मुल्तानी मिट्टी स्किन को कई तरह के फायदे पहुंचा सकती है।

Follow : Google News Icon  
Benefits Of Multani Mitti
मुल्तानी मिट्टी के फायदे | Image: Freepik

Multani Mitti For Skin: गर्मियों के मौसम में धूप, पसीने, धूल-मिट्टी के कारण चेहरे की स्किन डल और डैमेज हो जाती है। इस मौसम में लोग अक्सर केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर स्किन की देखभाल करते हैं। हालांकि इससे हमारी स्किन कुछ वक्त के बाद पहले जैसी ही बेजान और डल हो जाती है।

ऐसे में आपको गर्मियों के मौसम में स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, इसमें मैग्नीशियम, सोडियम और कैल्शियम समेत कई ऐसे त्तव पाए जाते हैं जो स्किन के लिए काफी लाभकारी होते हैं। इसलिए आप गर्मियों के मौसम में हफ्ते में लगभग 2-3 बार चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे अप्लाई करने से आपकी स्किन को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे (Benefits of Multani Mitti for Skin)

पिंगमेंटेशन

अगर आपको पिंगमेंटेशन की समस्या है तो आप मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर इस पैक को चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट बाद धो लें। इससे आपकी पिंगमेंटेशन की समस्या धीरे-धीरे कम होने

Advertisement

टैनिंग

गर्मियों में स्किन बर्न या टैनिंग जैसी समस्या होना आम बात है। इसके लिए आप चुटकीभर हल्दी में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसके पेस्ट को 20 मिनट तक फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाकर धो सकते हैं। इससे आपकी टैनिंग काफी हल्की पड़ जाएगी।

Advertisement

मुंहासों की छुट्टी

गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लोग पिंपल प्रॉबल्म की वजह से काफी परेशान रहते हैं। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।  बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में कम से कम 2-3 बार जरूर लगाएं।

निखरी त्वचा

अगर आपकी स्किन बेजान, डल और डैमेज है तो आपको मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाना चाहिए। इसे स्किन पर 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद सादे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन में फौरन निखार आ जाएगा। ये काफी असरदार है।

एजिंग साइन

मुल्तानी मिट्टी समय से पहले चेहरे पर नजर आने वाले एजिंग साइन की समस्या को भी कम करती है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिलाकर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद धो लें। अच्छे परिणाम के लिए आप इसे हफ्ते में 2-3 बार अप्लाई कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी, नोट करें लेटेस्ट दाम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 09:20 IST