अपडेटेड 31 January 2026 at 12:37 IST
Multani Mitti Benefits: चेहरे के लिए किसी वरदान से कम नहीं है मुल्तानी मिट्टी, इस तरीके से लगाएं, मिट जाएंगे दाग-धब्बे
Multani Mitti Benefits: मुल्तानी मिट्टी किसी वरदान से कम नहीं मानी जाती है। अगर आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे पड़ गए हैं, तो इसे लगाने से सब गायब हो जाएंगे। आइए आपको बताते हैं फेस पर मुल्तानी मिट्टी लगाने का तरीका।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Multani Mitti Benefits: चेहरे की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खों में मुल्तानी मिट्टी का नाम लिस्ट में सबसे पहले आता है। यह कोई नया उपाय नहीं है, बल्कि सदियों से स्किन और बालों की देखभाल के लिए इस्तेमाल की जा रही है। मुल्तानी मिट्टी न सिर्फ चेहरे की चमक बढ़ाती है, बल्कि यह मुंहासों, दाग-धब्बों, झुर्रियों और टैनिंग जैसी समस्याओं में भी राहत देती है। इसमें नेचुरत गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को अंदर से साफ कर उसे हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी लगाने से होने वाले खास फायदों के बारे में...
पिग्मेंटेशन
आजकल बदलती हुई लाइफस्टाइल और तेज धूप के कारण पिग्मेंटेशन की समस्या आम हो गई है। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद साबित होती है। नारियल पानी और थोड़ी सी चीनी के साथ मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से स्किन के ग्लो में सुधार आता है और दाग-धब्बे हल्के होने लगते हैं।
एंटीसेप्टिक गुण
मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो छोटे घाव और कट पर भी असर दिखाते हैं। चोट वाली जगह पर मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगाने से इंफेक्शन का खतरा कम होता है और घाव जल्दी भरने लगता है।
ब्लड सर्कुलेशन
चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। जब ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, तो स्किन से डेड स्किन निकल जाती है और चेहरा साफ व तरोताजा नजर आने लगता है। स्किन को नेचुरल ग्लो मिलता है।
Advertisement
एलर्जी और इंफेक्शन
अगर स्किन पर किसी भी तरह की एलर्जी या इंफेक्शन हो गया है, तो मुल्तानी मिट्टी एक आसान उपाय हो सकती है। गुलाब जल के साथ मिलाकर इसे उस हिस्सों पर लगाने से जलन, खुजली में राहत मिलती है।
सूजन
मुल्तानी मिट्टी चेहरे की सूजन को कम करने में भी कारगर होती है। रोजाना रूप से फेस पैक के रूप में इसका इस्तेमाल करने से चेहरा फ्रेश दिखाई देता है और थकान भी कम नजर आती है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 12:37 IST