अपडेटेड 22 February 2024 at 18:00 IST

खिली-खिली त्वचा पाने के लिए सुबह उठते ही कर लें ये काम, दिनभर स्किन रहेगी फ्रेश; बरकरार रहेगा ग्लो

Skin Care Tips: अगर आप सुबह उठते ही ये जरूरी काम करते हैं तो आपकी स्किन दिनभर फ्रेश रहेगी।

Follow : Google News Icon  
skin care
नरिश स्किन: बहुत ज्यादा ऑयली या ड्राई स्किन है तो आज से ही गुलाब जल लगाना शुरू कर दें। इससे आपकी स्किन अंदर से नरिश होकर बाहर से ग्लो करेगी। | Image: Pexels

Skin Care Tips: चेहरे पर होने वाले पिंपल, पिगमेंटेशन, झुर्रियां, ड्राईनेस, टैनिंग डलनेस और फाइन लाइन हमारी स्किन को बुरी तरह से खराब कर देते हैं। इनकी वजह से धीरे-धीरे चेहरे की चमक कहां गायब हो जाती है इसका पता ही नहीं चलता। इतना ही नहीं, कई बार आपने महसूस किया होगा कि घर से निकलते समय हमारा चेहरा खिला-खिला होता है लेकिन बाहर कुछ घंटे बिताने के बाद स्किन काफी डल सी लगने लगती है।

इसका कारण है स्किन का अच्छी तरह से ध्यान न रख पाना। ऐसे में आपको रोजाना सुबह उठते ही स्किन से जुड़े कुछ काम जरूर करने चाहिए। इन कामों को करने से आपकी स्किन दिनभर फ्रेश तो रहेगी ही साथ ही चेहरा ग्लो भी करेगा। तो चलिए जान लेते हैं कि रोजाना सुबह उठकर आपको क्या काम करने चाहिए।

फ्लॉलेस स्किन के लिए सुबह उठते ही करें ये काम

पानी पीएं

सुबह उठते ही आपको हल्का गुनगुना पानी पीना चाहिए। ये दिनभर बॉडी और स्किन को हाइड्रेटेड रखने का काम करता है। इसलिए रोजाना सुबह उठते ही सबसे पहले ये काम जरूर करें।

Advertisement

फेस वॉश

पानी पीने के आधे घंटे बाद फेस को अच्छी तरह से वॉश करें। आपको कम से कम एक मिनट तक चेहरा अच्छी तरह से धोना है। ताकि स्किन में जमा सारी गंदगी अच्छी तरह से रिमूव हो जाए।

Advertisement

टोनिंग

फेस वॉश करने के बाद स्किन की टोनिंग करना बेहद जरूर होता है। दरअसल, फेस वॉस करते समय हमारी स्किन के ओपन पोर्स खुल जाते हैं, इसलिए इन्हें टाइट करने के लिए आपको पूरे फेस पर टोनर अप्लाई करना चाहिए।

सीरम

इसके बाद चेहरे पर 2-3 ड्रॉप सीरम की लगाएं। आपको सीरम को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाने के बाद एक मिनट तक इससे मसाज करनी है। इससे स्किन काफी सॉफ्ट हो जाएगी।

मॉइस्चराइजर

स्किन को दिनभर हाइड्रेटेड, नरिश और फ्रेश बनाए रखने के  लिए जरूरी है कि आप इस पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें। ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन का सबसे जरूरी हिस्सा है।

सनस्क्रीन

आखिर में चेहरे पर सही मात्रा में सनस्क्रीन अप्लाई करें। ये आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनाने का काम करती है जिससे हानिकारक यूवी किरणें आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा पाती हैं। 

ये भी पढ़ें : Health Care: इन हरी पत्तियों का जूस करेगा कई बीमारियों का इलाज, जानिए इसके अमेजिंग फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 22 February 2024 at 10:13 IST