अपडेटेड 20 June 2024 at 09:40 IST
बरसात के मौसम में बढ़ जाती है स्किन प्रॉब्लम? इन टिप्स के साथ करें त्वचा की देखभाल, खूब खिलेगा चेहरा
Monsoon Skin Care Routine: मानसून सीजन में आपको अपनी स्किन की एक्स्ट्रा देखभाल कुछ इस तरह से करनी चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Monsoon Skin Care: उत्तर भारत में मानसून जल्दी ही दस्तक देने वाला है। इस मौसम में जितना ध्यान सेहत का रखना पड़ता है उतना ही ध्यान हमें स्किन और बालों का भी रखना होता है। ऐसे में गर्मियों और सर्दियों की तरह ही मानसून के लिए भी स्किन केयर रूटीन तय किया जाता है।
दरअसल, बारिश के मौसम में स्किन काफी ज्यादा सेंसेटिव हो जाती है। इस मौसम में नमी की वजह से स्किन पर पिंपल, ड्राईनेस, ऑयलनेस जैसी तमाम समस्याएं पैदा होनी शुरू हो जाती है। जिससे बचने के लिए हमें मानसून स्किन केयर रूटीन को स्ट्रिक्टली फॉलो करना चाहिए। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आप किस स्किन केयर रूटीन का इस्तेमाल मानसून सीजन में कर सकते हैं।
मानसून के लिए स्किन केयर रूटीन (Skin care routine for monsoon)
क्लींजिंग
मानसून में सबसे जरूरी है कि आप अपनी स्किन को हमेशा साफ-सुथरा रखें। जिसके लिए आपको चेहरे की क्लींजिंग जरूर करनी चाहिए। क्लींजिंग करने से स्किन पर जमा सारी गंदगी आसानी से निकल जाती है और चेहरा फ्रेश-फ्रेश लगने लगता है।
Advertisement
टोनर
क्लींजिंग करने के बाद आपको अपनी स्किन पर टोनर जरूर अप्लाई करना चाहिए। टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस कर उसे हाइड्रेटेड रखने का काम करता है। इसलिए स्किन की टोनिंग जरूर करें।
Advertisement
सीरम
मानसून में स्किन की टोनिंग करने के बाद आपको एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर सीरम स्किन पर अप्लाई करना चाहिए। सीरम आपकी स्किन पर एक तरह की प्रोटेक्शन लेयर बनाकर उसे प्रोटेक्ट करने का काम करता है। साथ ही ये स्किन के अर्ली एजिंग साइन को भी कम करता है।
मॉइस्चराइजर
चाहे आप कैसा भी स्किन केयर रूटीन फॉलो कर रहे हैं अगर आप अपनी स्किन पर मॉइस्चराइजर अप्लाई नहीं करते हैं तो आपकी स्किन बुरी तरह से डैमेज हो जाएगी। इसलिए चेहरे पर सीरम लगाने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें।
सनस्क्रीन
मानसून के मौसम में पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी सनस्क्रीन अप्लाई करनी है। ये आपको हानिकारक धूप की किरणों से बचाने में मदद करती है।
मेकअप से बचें
मानसून के मौसम में आपको कम से कम या बिल्कुल मेकअप नहीं करना चाहिए। दरअसल, बरसाती दिनों में बारिश की वजह से सारा मेकअप धुल सकता है। इसलि इस मौसम में मेकअप करने से बचना चाहिए।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 09:40 IST