अपडेटेड 10 February 2024 at 16:22 IST
Valentine's Day: वैलेंटाइन डे पर दिखना है सबसे अलग तो इस तरह करें मेकअप, दिखेंगी नेचुरली ब्यूटीफुल
Natural Makeup Look: वैलेंटाइन डे के मौके पर मेकअप करने के लिए आप इन टिप्स का सहारा ले सकती हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Makeup Tips For Valentine's Day: 7 फरवरी से रोज के साथ शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म हो जाएगा। ऐसे में कपल्स इस पूरे हफ्ते अपने प्यार को सेलिब्रेट कर रहे हैं। जहां पार्टनर एक दूसरे को गिफ्ट देकर, उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं वहीं, लड़कियों को वैलेंटाइन डे पर बेहद खूबसूरत दिखने के चिंता सता रही है।
चिंता हो भी क्यों न, आखिर प्यार का ये हफ्ता बना ही उनके लिए है। ऐसे में अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करने वाली हैं तो जरा रुक जाइए। दरअसल, हम आपको बेहद आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आप इस वैलेंटाइन डे पर नेचुरली खूबसूरत दिखेंगी और आपके पार्टनर को आपसे एक बार फिर प्यार हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।
वैलेंटाइन डे के लिए मेकअप टिप्स
प्राइमर
मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर प्राइमर की एक लाइट लेयर अप्लाई करें। इससे आपका मेकअप बेस अच्छी तरह से तैयार हो जाएगा और आपका मेकअप लम्बे समय तक स्किन पर टिका रहेगा।
Advertisement
फेस पाउडर
इसके बाद किसी भी तरह का स्किन टोन से मैच होता फेस पाउडर पूरे चेहरे पर लगाएं। याद रखें कि आपको बेहद हल्का पाउडर लगाना है।
Advertisement
ब्लश
अब अपनी चीक बोन्स पर आपको लाइट पिंक ब्लश का हल्का सा टच देना है। ताकि आपके गालों को नेचुरली पिंक ब्लश लुक मिल सके। इतना ही नहीं आप चाहे तो इसी ब्लश को आप अपनी नोज पर भी अप्लाई कर सकती हैं।
काजल
आई मेकअप के लिए आप सिर्फ काजल का इस्तेमाल करें। आंखों में सिर्फ काजल लगाने भर से ही आपको नेचुरल मेकअप लुक मिल जाएगा।
मैट लिपस्टिक
अपने इस नेचुरल मेकअप लुक को आप किसी लाइट शेड की मैट लिपस्टिक लगाकर कम्पलीट कर सकती हैं। आप चाहें तो लिपस्टिक को ग्लॉसी टच भी दे सकती हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 16:13 IST