अपडेटेड 30 March 2024 at 10:19 IST

Makeup Tips: गर्मियों में पसीने से बह जाता है सारा मेकअप! इन बातों का रखें ध्यान, दिखेंगी फ्रेश

Summer Season Basic Makeup Tips: गर्मियों में चेहरे पर मेकअप को लम्बे समय तक टिकाए रखने के लिए इन मेकअप टिप्स का इस्तेमाल जरूर करें।

Follow : Google News Icon  
Makeup Remover
समर मेकअप टिप्स | Image: Instagram

Makeup Tips For Summer: मेकअप (Makeup) हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा है। लोग खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। मेकअप चेहरे की खूबसूरती को बारीकी से निखारने का एक जरिए है। कई लड़कियां न सिर्फ खूबसूरत दिखने बल्कि कॉन्फिडेंट महसूस करने के लिए भी मेकअप का इस्तेमाल करती हैं।

वहीं, गर्मियों (Summer) के मौसम में चेहरे पर लगातार पसीना आने के कारण मेकअप के बहने का डर सताता है। ऐसे में आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स अपनाने की जरूरत हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आपका मेकअप पसीने की वजह से बिल्कुल भी मेल्ट नहीं होगा और आपका चेहरा घंटों तक फ्रेश रहेगा। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

गर्मियों के लिए मेकअप टिप्स (Makeup tips for summer)

सनस्क्रीन

गर्मियों के मौसम में किसी भी तरह का मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज्ड करने के बाद सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें। सनस्क्रीन लगाने के बाद ही आप अपने फेस पर मेकअप को अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisement

हेवी फाउडेंशन

गर्मियों के मौसम में चेहरे पर हेवी फाउंडेशन का इस्तेमाल जितना कम हो सके उतना कम करें। ज्यादा फाउंडेशन स्किन को खराब कर सकता है। साथ ही आपको ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करना है जो मैट बीबी क्रीम हो। ये लम्बे समय तक मेकअप को चेहरे से पर टिकाए रखेगा।

Advertisement

वॉटरप्रूफ प्रोडक्‍ट्स

गर्मियों में अक्सर पसीना आने की वजह से चेहरे से मेकअप बह जाता है। जिस कारण चेहरा काफी भद्दा और खराब लगता है। इससे बचने के लिए आपको वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

कम से कम मेकअप

वैसे तो गर्मियों के मौसम में मेकअप का इस्तेमाल न करना ही सबसे बेस्ट है। लेकिन फिर भी अगर आप मेकअप अप्लाई कर रहे हैं तो आपको जितना कम हो सके उतना कम मेकअप चेहरे पर लगाना चाहिए।

मेकअप रिमूव

गर्मियों के मौसम में मेकअप लगाने के बाद चेहरा काफी खूबसूरत लगता है। हालांकि कई लोग आलस की वजह से चेहरे से मेकअप रिमूव करना ही भूल जाते हैं जिस कारण स्किन पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए बाहर से घर आने के बाद चेहरे से मेकअप हटाना बिल्कुल न भूलें। 

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर बदलाव, जानिए क्या है ताजा दाम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 30 March 2024 at 10:05 IST