अपडेटेड 17 August 2024 at 13:07 IST

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर दिखना है सबसे ज्यादा खूबसूरत? तो इन टिप्स के साथ करें मेकअप

Makeup Tips For Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप कुछ हटकर दिखना चाहती हैं तो आपको इन टिप्स के साथ मेकअप करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Makeup
रक्षाबंधन 2024 के लिए मेकअप टिप्स | Image: Pexels

Makeup Tips For Raksha Bandhan 2024: इस साल सोमवाल, 19 अगस्त के दिन भाई-बहन का पावन त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस त्योहार को लेकर लड़कियां बेहद एक्साइटेड रहती हैं। वह घर की साज-सजावट से लेकर अपने आउटफिट, हेयरस्टाइल और मेकअप तक का बेहद खास ख्याल रखती हैं। हर लड़की इस त्योहार पर बेहद खूबसूरत दिखना चाहती है।

ऐसे में अगर आप रक्षाबंधन के मौके पर बेहद सुंदर और अलग दिखना चाहती हैं तो आपको यहां दिए गए कुछ आसान मेकअप टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।

रक्षाबंधन के लिए मेकअप टिप्स (Makeup Tips for Raksha Bandhan)

कच्चे दूध से क्लींजिंग

चेहरे पर मेकअप करने से पहले आपको अपने फेस की अच्छी तरह से क्लींजिंग करनी है। इसके लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप 2-4 मिनट तक चेहरे पर मसाज कर साफ पानी से चेहरा धो लें। इस स्टेप से ही आपका चेहरा खिल उठेगा।

Advertisement

मॉइस्चराइजर

चेहरे को साफ करने के बाद स्किन पर वॉटर बेस्ट मॉइस्चराइजर या क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन डीप नरिश होगी और आपका मेकअप लम्बे समय तक स्किन पर टिका रहेगा।

Advertisement

प्राइमर

इसके बाद चेहर पर लिक्विड प्राइमर की एक लाइट लेयर अप्लाई करें। इससे आपके फेस पर दिखने वाले सारे दाग-धब्बे छिप जाएंगे और आपका चेहरा क्लीन लगेगा।

फाउंडेशन

फाउंडेशन लगाने से पहले ये जानना जरूरी है कि ऐसा फाउंडेशन स्किन पर लगाएं जो आपकी स्किन टोन से मिलता-जुलता हो। मेकअप से पहले फाउंडेशन की परफेक्ट पतली लेयर चेहरे पर अप्लाई करें।

हाइलाइटर

फाउंडेशन लगाने के बाद आई कॉर्नर, चीक बोन्स और नोज पर हाइलाइटर अप्लाई करें। इससे आपके फीचर्स शार्प लगेंगे। साथ ही ये आपके मेकअप को उभारने का भी काम करेगा।

ब्लश

हैवी ब्लश को बिल्कुल अवॉइड कर दें। रक्षाबंधन के लिए आप बेहद लाइट ब्लश चीक बोन्स  पर अप्लाई करें। ये आपको नेचुरल लुक देगा।

ग्लॉसी लिप्स

लिप्स के लिए आप न्यूड शेड या आउटफिट के कलर से मिलता-जुलता कलर अप्लाई कर सकती हैं। आप ग्लॉसी लिप कलर का ही ऑप्शन चुनें।

काजल

वहीं, आई मेकअप के लिए काजल जरूर अप्लाई करें। ये आपकी आखों को उभारने का काम करेगा।

आईलाइनर

आखों को कम्पलीट और क्लासी टच देने के लिए आईलाइनर जरूर लगाएं। इससे आपकी आंखें बेहद अट्रैक्टिव लगेंगी।

मस्कारा

इसके अलावा आप आईलैशेज पर मस्कारा जरूर अप्लाई करें। ये आपकी आंखों को आकार्षक और अमेजिंग लुक देने में मदद करेगा। 

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत, 7 घायल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 17 August 2024 at 13:07 IST