अपडेटेड 25 October 2025 at 23:16 IST

Makeup Mistakes: थोड़ी ही देर बाद चेहरे पर लगा मेकअप हो जाता है गायब? जान लें कारण और इन टिप्स की मदद से करें इसे ठीक, आप दिखेंगी खूबसूरत

Easy Tips For Makeup Beginners: मेकअप को लम्बे समय तक फ्लॉलेस बनाने के लिए त्वचा का हेल्दी होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है।

makeup mistakes to avoid to make your face looks bright and beautiful easy tips for beginners for flawless skin
makeup mistakes to avoid to make your face looks bright and beautiful easy tips for beginners for flawless skin | Image: Freepik

किसी पार्टी में जाना हो या रोजाना ऑफिस के लिए तैयार होना हो, थोड़ा बहुत मेकअप तो हम सभी करते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि हम घंटों लगाकर मेकअप करते हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद चेहरा फीका या ऑयली दिखने लगता है। फाउंडेशन पिघल जाता है, लिपस्टिक हट जाती है और पूरा लुक बिगड़ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो जानिए इसके पीछे के कारण और कुछ आसान मेकअप टिप्स, जिनसे आपका मेकअप पूरे दिन टिका रहेगा और आप दिखेंगी फ्रेश और खूबसूरत।

क्यों जल्दी उतर जाता है मेकअप?

चेहरा ठीक से साफ न करना:

अगर मेकअप से पहले चेहरा साफ नहीं किया जाये, तो स्किन पर मौजूद धूल, तेल और डेड सेल्स मेकअप को टिकने नहीं देते हैं और कुछ ही देर में चेहरे पर लगा मेकअप गायब हो जाता है।

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल न करना:

Advertisement

ड्राई स्किन को सही पोषण मिलना बेहद जरूरी होता है। ड्राई स्किन पर बिना मॉइश्चराइजर के मेकअप लगाने से फाउंडेशन पैची दिखता है और जल्दी हट जाता है।

प्राइमर न लगाना:

Advertisement

प्राइमर स्किन और मेकअप के बीच एक परत बनाता है जिससे मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है। इसे स्किप करना बड़ी गलती है। बता दें कि चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल न करने से त्वचा के अंदर मेकअप प्रोडक्ट्स चले जाते हैं।

गलत फाउंडेशन या पाउडर का चुनाव:

हर त्वचा का टेक्सचर और टाइप अलग होता है और इसके लिए आपको अपने स्किन के हिसाब से सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। स्किन टाइप के अनुसार फाउंडेशन और पाउडर न चुनने से मेकअप जल्दी ऑयली या ड्राई दिखने लगता है।

सेटिंग स्प्रे का न लगाना:

स्किन से निकलने वाले आयल और बाहरी प्रदूषण से चेहरे को बचाने के लिए मेकअप करने के बाद इसे लॉक करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। मेकअप को लंबे समय तक लॉक करने के लिए सेटिंग स्प्रे बहुत जरूरी होता है। इसके बिना मेकअप जल्दी पिघल जाता है।

मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के आसान टिप्स

साफ और हाइड्रेटेड स्किन रखें

मेकअप से पहले चेहरे को हल्के क्लींजर से साफ करें और अपने स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाएं।

हमेशा प्राइमर लगाएं

यह स्किन को स्मूद बनाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। ऑयली स्किन के लिए मैट प्राइमर और ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर चुनें।

लाइट और लेयर बेस लगाएं

फाउंडेशन को हल्की लेयर में लगाएं और जरूरत हो तो दूसरी लेयर दें। इससे मेकअप नैचुरल भी लगेगा और टिकेगा भी।

Uploaded image

कंसीलर और पाउडर से सेट करें

फाउंडेशन के बाद हल्का ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं ताकि चेहरा ऑयली न दिखे और सभी क्रीम प्रोडक्ट्स चेहरे पर आसानी से सेट हो जाए।

सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें

पूरे मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे छिड़कें। यह मेकअप को लॉक कर देता है और चेहरे को फ्रेश लुक देता है। इससे आपके चेहरे पर लगा मेकअप टस से मस नहीं होगा।

ब्लॉटिंग पेपर रखें पास में

अगर चेहरा दिन में ऑयली लगे तो टिशू या ब्लॉटिंग पेपर से हल्के हाथों से तेल सोख लें, बार-बार पाउडर लगाने से बचें अन्यथा चेहरे पर कई परते बनने के कारण पपड़ियां बनने लगेंगी।

अन्य टिप्स

  • रात को सोने से पहले मेकअप हमेशा हटाएं। इससे स्किन साफ और हेल्दी रहती है और अगली बार मेकअप बेहतर तरीके से सेट होता है।
  • सोने से पहले स्किन केयर रूटीन को स्किन टाइप के अनुसार फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें।

थोड़ी सी केयर और सही प्रोडक्ट्स से आप अपने मेकअप को पूरे दिन फ्रेश रख सकती हैं। वहीं आप मेकअप करने से पहले स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बिलकुल भी न भूलें।

यह जरूर पढ़ें:  Skin Dryness After Makeup: मेकअप करते ही चेहरा दिखता है ड्राई? तो इन टिप्स को करें फॉलो, फेस करेगा ग्लो

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 25 October 2025 at 23:16 IST