अपडेटेड 25 September 2025 at 22:57 IST
Korean Hair Pack for Long Hair: कम मेहनत में चाहिए लंबे और शाइनी बाल? अपनाएं ये आसान और सस्ता कोरियन हेयर पैक
Korean Hair Pack for Long Hair: अगर आपको कोरियन महिलाओं की तरह लंबे और शाइनी बाल चाहिए तो आपको जरूर ये खास हेयर पैक ट्राय करना चाहिए। इस हेयर पैक को आप आसानी से घर में बना सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Korean Hair Pack for Long Hair: कोरियन चीजों का क्रेज भारत में बढ़ता ही जा रहा है। मूवीज और ड्रामा से लेकर खाने-पीने और अब ब्यूटी में भी इसका चलन देखने के लिए मिल रहा है। खासतौर पर लड़कियों में कोरियन चीजों को ट्राय करने का ज्यादा शौक चढ़ा है। आपने कोरियन फेस पैक के बारे में तो बहुत सुना होगा, आज हम आपको कोरियन हेयर पैक के बारे में बताने वाले हैं।
अगर आपको कोरियन महिलाओं की तरह लंबे और शाइनी बाल चाहिए तो आपको जरूर ये खास हेयर पैक ट्राय करना चाहिए। इस हेयर पैक को आप आसानी से घर में बना सकते हैं।
कोरियन हेयर पैक के लिए चाहिए ये सामग्री
1 कटोरी उबले हुए चावल
2 चम्मच शहद
Advertisement
2 चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच दही
Advertisement
1 चम्मच अंडा
1 चम्मच विटामिन ई ऑयल
कोरियन हेयर पैक बनाने का तरीका
चावल को मिक्सी में पीस लें। फिर उसमें दही और अंडा डालकर अच्छे से मिला लें। उस पेस्ट में नारियल तेल और शहद मिक्स कर दें। बाद में इस मिश्रण में विटामिन ई का तेल भी मिला दें। अब इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार हो गया आपका कोरियन हेयर पैक।
कोरियन हेयर पैक को बालों में कैसे लगाएं
इस हेयर पैक को आप अपने बालों में अच्छे से लगा लें। आपको अपने बालों में जड़ों से लेकर सिरों तक पूरे कोरियन हेयर पैक को लगाना है। 15-20 मिनट तक बालों को ऐसे ही रखें। फिर नॉर्मल पानी से बालों को धोकर शैंपू कर लें।
आप हफ्ते में एक बार अपने बालों में ये कोरियन हेयर पैक जरूर लगाएं। कुछ ही हफ्तों में आप नोटिस करेंगे कि आपके बाल झड़ना बंद हो गए हैं और ग्रोथ भी हो रही है। ये बालों की खोई हुई नमी को लौटाएगा और शाइन लाने में मदद करेगा। इससे आपके बाल लंबे और चमकदार बनेंगे और टूटने भी काफी हद तक कम हो जाएंगे।
(image-freepik)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 September 2025 at 22:56 IST