अपडेटेड 6 April 2024 at 16:36 IST
गर्मियों में निखरी त्वचा के लिए करें कीवी और गुलाब जल फेस मास्क का इस्तेमाल, होंगे कई फायदे
कीवी का फल सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बहुत ही काम है। गर्मियों में इसका फेस पैक त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Kiwi Gulab Jal Face Packs: गर्मियों के सीजन में कई तरह के सीजनी फल मिलते हैं। इन्हीं में से एक कीवी भी है जो सेहत के लिहाज से बहुत ही फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ शरीर को अंदर से तंदुरुस्त रखने का ही काम नहीं करता है, बल्कि यह चेहरे को निखारने के काम भी आता है। इसके इस्तेमाल से आप गर्मियों में होने वाली त्वचा की परेशानियों से छुटकारा पाने के साथ ही ग्लोइंग स्किन भी पा सकती हैं।
दरअसल, गर्मियों का सीजन आ चुका है। इस मौसम में एक तरफ जहां लोग गर्मी और सूरज के बढ़ते तापमान से परेशान रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ कई तरह की स्किन प्रॉब्लम का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप कीवी और गुलाब जल के फेस पैक का इस्तेमाल करके त्वचा की कई सारी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
कीवी और गुलाब जल फेस पैक के हैं ये फायदे
स्किन को रखे हाइड्रेट
गर्मी में शरीर के साथ-साथ स्किन को भी हाइड्रेट रखने की जरूरत होती है। इसके लिए आप कीवी और गुलाब जल से बना फेस पैक या मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पैक को लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है साथ ही साथ इसमें मिलने वाले कूलिंग एजेंट और वाटर कंटेंट लंबे समय तक स्किन को हाइड्रेट बनाए रखते हैं। साथ ही इससे ड्रीई और फ्लैकी स्किन से राहत मिलती है।
स्किन में कसाव लाने के लिए
यह फेस मास्क लगाने से स्किन में कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, जो ढ़ीली और लटकी हुई स्किन से राहत दिलाने का काम करता है। चेहरे पर कसाव लाने के साथ ही यह एजिंग के लक्षणों को कम करके स्किन को टाइट बनाने में मदद करता है।
Advertisement
प्राकृतिक निखार के लिए
कीवी और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए किसी औषधि से कम नहीं है। इसमें विटामिन C, E और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने और नेचुरल निखार लाने में बहुत ही मददगार साबित होता है। इस मास्क से चेहरे की रंगत निखरने लगती है।
कैसे बनाएं कीवी गुलाब जल फेस मास्क?
- कीवी गुलाब जल का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले किवी के छिलके उतारकर एख कटोरी में ले लें।
- फिर इसमें थोड़ी सी दही और गुलाब जल मिला लें।
- अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें और हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं।
- इस मास्क को कम से कम 10 से 15 मिनट तक सूखने दें।
- इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
यह भी पढ़ें… Shani Trayodashi 2024: कल रखा जाएगा शनि प्रदोष व्रत, साढ़ेसाती-ढैय्या से चाहिए मुक्ति? करें ये उपाय
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 6 April 2024 at 15:55 IST