Published 09:57 IST, November 20th 2024
Skin Care: रसोई में रखी इन चीजों को लगाने से खिल उठेगा चेहरा, बदल जाएगी स्किन की काया
Skin Care Tips: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको रसोई में रखी इन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
Advertisement
Skin Care Tips: हेल्दी और चमकदार स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। जिसके लिए हम सभी न जाने कितने महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। बावजूद इसके हमारी स्किन डल और बेजान सी नजर आती है। ऐसे में आपको कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट की जरूरत है।
दरअसल, रसोईघर में मिलने वाले कुछ इंग्रेडिएंट स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं। आप चाहे तो इन चीजों का इस्तेमाल कर अपनी स्किन की काया बदल सकते हैं। इससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन चीजों के बारे में।
स्किन को हेल्दी बनाएंगी रसोई में रखीं ये चीजें (Tips for healthy and glowing skin)
बेसन
बेसन का इस्तेमाल पकवान बनाने के साथ-साथ स्किन के लिए भी किया जाता है। बेसन में चुटकीभर हल्दी और गुलाबजल मिलकर आप इसका फेस पैक बना सकते हैं और इसे चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन की रंगत मिनटों में निखर जाएगी।
कच्चा दूध
हर रसोई की सबसे आम जरूरत दूध है। ये बहुत आसानी से रसोई में मिल जाता है। दूध को उबालने से पहले आप कुछ चम्मच कच्चा दूध एक कटोरी में निकालकर इससे आपने चेहरे की मसाज कर सकते हैं। ये एक बेरतरीन क्लींजर की तरह काम करेगा जो स्किन की अंदर से सफाई करने में मदद करता है।
नींबू
नींबू में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन टोन को निखारने का काम करते हैं। इसके लिए आप नींबू के रस को शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन पर नेचुरल निखार आ जाएगा।
आलू
आलू में विटामिन C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन की रंगत को निखारने में मदद करते हैं। यह डार्क सर्कल्स को भी कम करता है। इसे लगाने के लिए आलू को घिसकर उसका रस निकालें और चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट बाद धो लें।
दही
दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन और चुटकीभर हल्दी मिलाकर आप इसे चेहरे पर लगा सकते हैं। ये फेस पैक ड्राई स्किन के लिए बेस्ट रहेगा।
हल्दी
कई औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का इस्तेमाल आप मुंहासों से भरी स्किन पर कर सकते हैं। इसमें गुलाबजल या बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से आपको पिंपल से राहत मिलेगी और चेहरे में चमक भी आ जाएगी।
कॉफी और चीनी
कॉफी और चीनी को मिलाकर आप फेस स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इससे 2 मिनट तक स्किन की मसाज करने के बाद चेहरा धो लें। स्किन में जमा गंदगी अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और चेहरा चमकने लगेगा।
दूध की मलाई
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप दूध की मलाई को हाथों में मलकर इससे पूरे चेहरे और गर्दन की मसाज करें और सो जाएं। सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरे धोने के बाद आपकी स्किन ड्राईनेस दूर हो जाएगी। ये स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज्ड करने का काम करेगी।
शहद
स्किन को चमकाने के साथ-साथ उसे भीतर से नरिश करने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जाता है। इसे आप बेसन में मिलाकर स्किन पर लगा सकते हैं। ये आपकी स्किन को अंदर से हेल्दी बनाएगा।
चावल का पानी
चावल का पानी फेंकने के बजाय आप इसे ठंडा करके क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन का टेक्सचर सुधरेगा और चेहरे में एक फ्लॉलेस चमक आ जाएगी।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 09:57 IST, November 20th 2024