अपडेटेड 7 October 2025 at 09:54 IST
Karwa Chauth 2025: शादी के बाद पहली बार मना रहीं करवा चौथ? एक दिन पहले लगाएं ये फेस पैक, दूर से चमकेगा चेहरा
Karwa Chauth 2025: अगर आप पहली बार करवा चौथ मनाने वाले हैं और चाहते हैं कि इस दिन आपका चेहरा दूर से ही चमके, तो आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Show Quick Read
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए सबसे खास दिन होता है। इस साल 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद को देखने के बाद ही अपना व्रत तोड़ती हैं।
अगर आप पहली बार ये त्योहार मनाने वाले हैं और चाहते हैं कि इस दिन आपका चेहरा दूर से ही चमके, तो आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर में ही मौजूद चीजों के साथ एक फेस पैक बना सकते हैं जो पहली ही बार में चेहरे पर निखार ले आता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस एक दिन पहले ये फेस पैक चेहरे पर लगा लें।
करवा चौथ से पहले लगाएं ये फेस पैक
सबसे पहले तो चेहरे को कच्चे दूध के साथ साफ कर लें। ये नैचुरल क्लीनजर की तरह काम करता है। उसके बाद फेस पैक बनाएं जिसके लिए आपको जरूरत होगी-
- लाल मसूर की दाल
- हल्दी
- बेसन
- टमाटर का रस
ऐसे बनाएं फेस पैक
आप सबसे पहले एक चम्मच लाल मसूर की दाल को पीस लें। उसमें एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच बेसन और एक टमाटर का रस मिला लें। आपके फेस पैक का मिश्रण तैयार है। इसे अब अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। आंखों का ध्यान रखें। करीब 15 से 20 मिनट बाद फेस पैक को धो लें।
Advertisement
आप नोटिस करेंगे कि पहली ही बारी में आपका चेहरा काफी साफ और निखरा हुआ दिखने लगेगा। इस फेस पैक में मौजूद चीजें एक नैचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करेंगी जिससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स हटेंगी। सारी गंदगी साफ हो जाएगी। अगर गर्मी में चेहरे पर टैनिंग हो गई है तो इस फेस पैक से वो समस्या भी दूर हो जाएगी। टमाटर का रस चेहरे पर ग्लो लाता है जबकि बेसन ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा होता है।
ये भी पढे़ंः चेहरे पर मात्र ये पत्ता लगाने से दूर होंगी झाइयां और झूर्रियां, हफ्ते में लगाएं केवल एक बार
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 09:54 IST