अपडेटेड 6 March 2024 at 12:37 IST

Hair Care: बालों में करने जा रहे हैं कलर? तो इन बातों का रखें खास ध्यान, हेयर करेंगे शाइन

Tips For Hair Color: अगर आप अपने बालों में हेयर कलर करने जा रहे हैं तो आपको इन टिप्स का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Hair Color
हेयर कलर | Image: Pexels

Hair Color Tips: बाल हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। घने, लम्बे, काले बाल हर किसी के चेहरे को खूबसूरत बनाने में अहम किरदार निभाते हैं। हालांकि कुछ लोग बालों (Hair) के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग सफेद बालों (White Hair) को छुपाने के लिए बालों में कलर लगाते हैं।

हेयर कलर (Hair Color) हमारे पूरे लुक को बदलकर रख देता है। अब क्योंकि गर्मियों का सीजन करीब है तो ऐसे में लोग अपने बालों पर कई खूबसूरत कलर लगाकर अपने लुक को कूल और स्टाइलिश टच देते हैं। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों के मौसम में हेयर कलर करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

हेयर कलर करते समय रखें इन बातों का ध्यान

हेयर टाइप

बालों में किसी भी तरह का कलर करने से पहले बालों का टाइप जरूर चेक कर लें। बालों के टेक्सचर के अनुसार ही हेयर कलर का चुनाव करें।

Advertisement

बेस्ट क्वालिटी

आजकल मार्केट में सस्ते और महंगे दोनों तरह के हेयर कलर मिल जाते हैं। ऐसे में आपको बेस्ट क्वालिटी का हेयर कलर ही चुनना है। अगर हेयर कलर की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो बाल डैमेज हो सकते हैं।

Advertisement

सही कलर चुनें

अब सबसे जरूरी बात ये है कि आप बालों में जो भी कलर करने जा रहे हैं वह आपकी पर्सनैलिटी के साथ मैच होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक नहीं लगेगी।

एक्सपायरी डेट

भूलकर भी ऐसा कलर न लगाएं जो एक्सपायरी डेट का हो। वरना आपके बाल तेजी से झड़ने लगेंगे। इतना ही नहीं इससे बालों का टेक्सचर भी खराब हो जाएगा।

बालों को करें साफ

कलर करने से पहले जरूरी है कि आप अपने बालों से शैंपू को अच्छी तरह से निकाल लें। ताकि आपके बालों पर कलर अच्छी तरह से लग जाए और इससे आपके बाल डैमेज भी नहीं होंगे। 

ये भी पढ़ें: इस Women's Day पर गर्ल्स गैंग के साथ भारत के इन स्पॉट्स को करें एक्सप्लोर, आ जाएगा मजा
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 12:30 IST