अपडेटेड 30 May 2025 at 14:50 IST
Rice Toner: भारतीय रसोईघर में आसानी से मिलने वाला चावल खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही फायदेमंद ये स्किन के लिए भी होता है। चावल का इस्तेमाल कई तरह के नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो एसिड और विटामिन्स स्किन को न सिर्फ फ्रेश बनाते हैं बल्कि उसे टाइट, ग्लोइंग और हाइड्रेटेड भी रखते हैं।
ऐसे में अगर आप भी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए चावल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप घर पर ही इससे टोनर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप चावल के पानी से किस तरह से टोनर तैयार कर सकते हैं।
सामग्री
कच्चा सफेद चावल: 1/2 कप
पानी: 1 कप
टी ट्री ऑयल: कुछ बूंदें
गुलाब जल: कुछ बूंदें
स्प्रे बोतल: 1
बनाने की विधि
आधा कप चावल को अच्छे से धोकर इसकी सारी गंदगी साफ कर लें।
फिर इसे 1 कप पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें।
चावल को हल्के हाथों से मसलें ताकि उसमें से सफेद, दूधिया रंग का पानी निकलने लग जाए।
अब इस पानी को छान लें।
इसके बाद इसमें 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल और गुलाब जल की मिला दें।
अब इस पानी को एक साफ स्प्रे बोतल में भर लें।
इस टोनर को चेहरे पर स्प्रे के जरिए या कॉटन पैड की मदद से लगाएं।
दिन में 2-3 बार चेहरे को फ्रेश करने के लिए इसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
धूप में बाहर जाने के बाद या स्किन को ठंडक देने के लिए आप इसे मनचाहे समय पर पूरे चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं।
अब तैयार हो चुके राइस टोनर को फ्रिज में स्टोर करके 5-7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस बात का खास ध्यान रखें कि पहली बार राइस टोनर का इस्तेमाल करने से पहले स्किन का पैच टेस्ट जरूर करें।
राइस टोनर स्किन की टोन को लाइट करने में मदद करता है।
इससे स्किन में टाइटनेस आती है और एजिंग साइन कम हो जाते हैं।
चावल के इस टोनर को स्किन पर लगाने से पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं।
दिन में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनी रहती है।
इसके रोजाना इस्तेमाल से स्किन की चमक बढ़ती है और स्किन अंदर से हेल्दी होने लगती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 14:50 IST