अपडेटेड 1 December 2025 at 23:46 IST

Papaya Peel Facepack: पपीते के छिलके से बनाएं ये फेस पैक, सर्दियों में स्किन रहेगी Soft और Glowing

Papaya Peel Facepack : क्या सर्दियों में आपकी स्किन सूखी हो गई है और काले धब्बे पड़ गए हैं? तो हम आपको इस लेख में पपीते के छिलके का फेस पैक बनाने के बारे में बताएंगे। जिससे आपकी स्किन Soft और Glowing रहेगी।

Papaya Peel Facepack
Papaya Peel Facepack | Image: Freepik

Papaya Peel Facepack: क्या आप जानते हैं, जिस पपीते के छिलके को आप फेंक देते हैं। वह आपकी स्किन के लिए कितना असरदार हो सकता है? जिस तरह पपीता सेहत के लिए फायदेमंद होता है, ठीक वैसे ही पपीते के छिलके भी आपके चेहरे के लिए फायदेमंद होते हैं। खासकर सर्दियों के मौसम में जब हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, तो पपीते के छिलके से बना फेस पैक आपकी स्किन को नेचुरल सॉफ्टनेस और गजब की चमक दे सकता है।

आपको बता दें, पपीते के छिलके में एक तरह का एनजाइम पाया जाता है जो हमारे चेहरे में मौजूद डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालता है और हमारे चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंटेस पाए जाते हैं। जो स्किन में मौजूद काले धब्बे को रोकता है। आइए इस लेख में विस्तार पपीते के छिलके के फेसपैक बनाने और सही तरीके से लगाने के बारे में बताएंगे।

पपीते के छिलके का फेसपैक बनाने के लिए क्या चाहिए?

  • पपीते के छिलके का पेस्ट बनाएं
  • शहद
  • कच्चा दूध
  • हल्दी
  • हल्का सा बेसन
  • गुलाब जल

पपीते के छिलके का फेसपैक कैसे बनाएं?

  • पपीते के छिलकों को अच्छी तरह धो लें और मिक्सर ग्राइंडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • एक कटोरी में पपीते के छिलके का पेस्ट, शहद और कच्चा दूध अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने साफ़ चेहरे और गर्दन पर धीरे-धीरे लगाएं। इसे आंखों के पास लगाने से बचें।
  • इस पैक को आप 15 से 20 मिनट तक सूखने दें।
  • जब यह सूख जाए तो आप ठंडे पानी से हल्के हाथों से धो लें।
  • उसके बाद आप अपने चेहरे पर कुछ भी लगाने से बचें।

ये भी पढ़ें - Tinde Ka Sabji Kaise Banaye: इन आसान तरीकों से बनाएं टिंडे की सब्जी, पनीर की सब्जी भी हो जाएगा फेल; रहेंगे हेल्दी

पपीते के छिलके के फेसपैक लगाने के फायदे क्या है?

  • पपीते के छिलके में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो मुंहासों और दाग-धब्बों से बचाता है और स्किन को चमकदार बनाता है।
  • पपीते के छिलके का फेसपैक लगाने से शरीर की सभी गंदगी बाहर निकलती है और झुर्रियों से बचाती है।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 23:46 IST