अपडेटेड 13 January 2026 at 21:43 IST
Aloe Vera Gel: सर्दियों में रूखी और बेजान स्किन से परेशान हैं? अपनाएं एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका; लौटेगा चेहरे का नूर
Aloe Vera Gel: सर्दियों में अगर आपकी भी स्किन रूखी और बेजान हो जाती है, तो घबराएं नहीं, बस एलोवेरा जेल लगाने के इस सही तरीके को आजमा लें। आपके चेहरे का नूर वापिस आ जाएगा।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Aloe Vera Gel: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा और कम नमी की वजह से स्किन अक्सर रूखी और बेजान नजर आने लगती है। खासकर चेहरे की स्किन में खिंचाव आने लगता है और नेचुरल ग्लो कम हो जाता है। ऐसे में अगर आप नेचुरल और असरदार स्किन केयर उपाय तलाश रहे हैं, तो एलोवेरा जेल आपकी इस समस्या का आसान समाधान कर सकता है।
एलोवेरा जेल क्यों है स्किन के लिए फायदेमंद
ठंड के मौसम में हवा में नमी कम हो जाती है, जिसकी वजह से स्किन अपनी नेचुरल मॉइस्चर खोने लगती है। इससे स्किन ड्राई, खुरदुरी और टाइट महसूस होती है। कई बार स्किन डल भी दिखने लगती है, जिससे चेहरे की चमक कम हो जाती है। एलोवेरा में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये तत्व स्किन को गहराई से पोषण देने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट रखते हैं। एलोवेरा जेल स्किन को सॉफ्ट बनाता है और उसकी खोई हुई नमी को वापस लाने में मदद करता है।
चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से पहले क्या करें
एलोवेरा जेल लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करना जरूरी होता है। सर्दियों में आप गुनगुने पानी से चेहरा धो सकते हैं, जिससे पोर्स खुलते हैं और स्किन पर जमी गंदगी निकल जाती है। बेहतर रिजल्ट के लिए माइल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका
चेहरा धोने के बाद उसे हल्के हाथों से पोंछ लें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि स्किन पर थोड़ी नमी बनी रहे। अब हथेली पर थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जेल लें और उंगलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें। इससे जेल स्किन में अच्छी तरह एब्जॉर्ब हो जाता है। आप इसे रात के समय भी लगा सकते हैं।
Advertisement
एलोवेरा जेल के साथ क्या मिलाकर लगाएं
ड्राई स्किन वालों के लिए एलोवेरा जेल के साथ नारियल तेल या बादाम तेल मिलाकर लगाना फायदेमंद हो सकता है। इससे स्किन को पोषण मिलता है और लंबे समय तक नमी बनी रहती है। रोजाना रूप से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से चेहरे पर नेचुरल निखार भी नजर आने लगता है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 21:43 IST