अपडेटेड 18 March 2024 at 20:43 IST
Holi Skin Care: अब गुलाल नहीं छीन पाएगा चेहरे का निखार, होली पर ऐसे रखें त्वचा का ख्याल
होली के दिन गुलाल और रंगों से खेलने में तो बहुत मजा आता है, लेकिन केमिकल वाले इन रंगों से स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में कुछ टिप्स आजमा सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 4 min read

Holi Par Kaise Rakkhe Apni Skin Ka Khyal: होली के त्योहार में अब बस कुछ दिन और बचे हैं। इसकी रौनक गली-मोहल्लों से लेकर बाजारों तक में देखने को मिल रही है। रंगों के इस पर्व के दिन लोग कलर और गुलाल से खूब मस्ती करते हैं, लेकिन केमिकल युक्त रंगों से लोगों की स्किन को बहुत ही नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने से गुलाल भी आपके चेहरे का निखार नहीं छीन पाएगा।
दरअसल, होली में खेले जाने वाले कड़े और गहरे रंग केमिकलयुक्त होते हैं, जिनसे स्किन एलर्जी, जल और स्किन पर दाने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में होली खेलने से पहले अपनी स्किन को सुरक्षित रखने के लिए कुछ आसान से टिप्स को अपनाएं। इससे आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
होली पर आजमाएं ये टिप्स, बरकरार रहेगा होली पर निखार
तेल मालिश
रंगों के बिना होली का त्योहार अधूरा है। इस दिन हर कोई एक-दूसरे को रंग जरूर लगाता है। ऐसे में स्किन को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं। इससे आपकी स्किन को केमिकल वाले रंगों से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा और रंग भी आसानी से निकल जाएगा।
रंग खेलने से पहले स्किन को करें मॉइश्चराइज
होली से पहले भी और बाद में भी स्किन पर नमी बनाएं रखना जरूरी होता है, क्योंकि त्वचा पर नमी न होने के कारण रंग स्किन को जरुरत से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं और त्वचा बेजान और रूखी नजर आने लगती है।
Advertisement
चेहरे पर लगाएं बादाम का पैक
रंगों से खेलने के एक दिन पहले दो चम्मच बादाम पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से रंगों का असर कम होगा।
होली के बाद फेशियल या ब्लीच से बचें
कई लोग होली के रंगों को छुड़ाने के लिए फेशियल या ब्लीच कराते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में होली के 4-5 दिन बाद तक स्किन पर किसी तरह का ट्रीटमेंट न लें और न ही होली से पहले लें।
Advertisement
रंगों से हो जाए एलर्जी तो करें ये काम
होली पर रंगों से खेलने के बाद अगर आपको स्किन पर एलर्जी हो जाए, तो एलोवेरा जेल में खीरे के रस और गुलाब जल को मिलकार फ्रिज में रख दें। ठंडा होने के बाद इसे त्वचा पर लगाएं। 8 से 10 मिनट तक लगाकर रखें और फिर बाद में ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने पर काफी आराम मिलेगा।
रंगों से होठों से ऐसे बचाएं
चेहरे की खूबसूरती होठों से होती है। ऐसे में इसे होली के रंगों से बचाने का सबसे आसान तरीका है कि रंग खेलने से पहले लिप्स पर लिप बाम लगाकर रखें। इससे होठों को रंग प्रभावित नहीं करेंगे, क्योंकि कटे-फटे होंठों पर गुलाल नुकसानदायक हो सकता है इसलिए होली के कुछ दिन पहले से ही लिप बाम लगाना शुरू कर दें जिससे होली तक होठों की दरार भर जाए।
ऐसे छुड़ाएं रंग, निखार को नहीं होगा नुकसान
होली खेलने बाद त्वचा पर चढ़े रंग को निकालने के लिए दो चम्मच बेसन, दो छोटे चम्मच दूध और 3-4 बूंद नींबू का रस लें, फिल इन सभी को मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाकर 8-10 मिनट तक हल्का सूखने दें। बाद में हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे ठंडे पानी से धो लें।
शरीर को रखें हाइड्रेटेड
स्किन और हेल्थ को अंदरूनी रूप से स्वस्थ रखने के लिए होली के पहले भी और बाद भी शरीर को हाइड्रेटेड रखें। दरअसल, होली में कई तरह के ऐसे पकवान खाए जाते हैं जो शरीर को डिहाइड्रेटेड कर देते हैं, जिससे त्वचा का निखार फीका पड़ जाता है। इसीलिए हाइड्रेटेड रहना जरूरी है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 18 March 2024 at 20:43 IST