अपडेटेड 21 May 2024 at 16:32 IST

Hair Care Tips: बालों को बनाना है हेल्दी और सॉफ्ट? ये फूल आएंगे काम, ऐसे करें इस्तेमाल

आजकल लोग प्रदूषण, धूल-धूप और मिट्टी की वजह से कई सारी हेयर प्रॉबल्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में आप कुछ फूलों के इस्तेमाल से इससे छुटकारा पा सकते हैं।

hair care with flowers
फूलों से करें बालों की केयर | Image: Freepik

Baalo Ko Healthy Bnane Ke Tarike: आमतौर पर पूजा-पाठ में इस्तेमाल किए जाने वाले फूल स्किन केयर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं। वहीं कुछ फूलों के इस्तेमाल से बालों को मोटा, घना, सॉफ्ट और शाइनी भी बनाया जा सकता है। दरअसल, बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं, लेकिन आजकल प्रदूषण, धूल-धूप, गर्मी और मिट्टी के कारण लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ फूलों की मदद से आप सभी तरह के हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।

ज्यादातर लोग हेयर फॉल, पतले और रूखे बालों की समस्या से जूझते रहते हैं। ऐसे में इन समस्याओं को दूर करने के लिए जड़ो को मजबूत बनाना बहुत ही जरूरी है। जब बाल जड़ से मजबूत बनते हैं, तो हेयर फॉल रुकता है। बाल लंबे, घने और मुलायम भी बनते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इसके लिए आपको किन फूलों का इस्तेमाल और कैसे करना चाहिए।

बालों में करें इन फूलों का इस्तेमाल हेयर प्रॉब्लम होगी दूर

गुलाब के फूल
गुलाब के फूलों का इस्तेमाल आमतौर पर स्किन और हेल्थ केयर के लिए किया जाता है, लेकिन यह बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है। इसके लिए गुलाब के पानी का हेयर टोनर और तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुड़हल के फूल
सालों से आयुर्वेद में गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी बेहद लाभकारी होता है। इसके हेयर मास्क से बाल काले और घने बनते हैं। साथ ही रूखेपन से भी छुटकारा मिलता है।

Advertisement

रोजमेरी के फूल
रोजमेरी के फूल बालों के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं। इससे बने तेल से बालों में मसाज करने से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है।

सदाबहार के फूल (Sadabahar Phool)
सदाबहार के फूल आसानी से मिलने वाला फूल है। यह लगभग सभी घरों में पाया जाता है। इसका इस्तेमाल कई बीमारियों में भी किया जाता है, लेकिन यह बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से बाल हेल्दी और मजबूत बनते हैं।

Advertisement

जैस्मिन के फूल
जैस्मिन के फूलों की खुशबू लोगों को अपना दीवाना तो बना ही लेती है, लेकिन इसके फायदे तो आपको कायल ही कर देंगे। यह बालों में होने वाली फंगल और जू की समस्या से राहत दिलाने में बहुत ही मददगार होती है। इस फूल से बने तेल में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प इंफेक्शन और जी से बचाने में मदद करते हैं।   

यह भी पढ़ें… Litchi: इन बीमारियों से हैं परेशान, भूलकर भी न खाएं लीची; स्वाद के चक्कर में सेहत को हो जाएगा नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 15:49 IST