Published 09:43 IST, September 30th 2024
Hair Growth: रुक गई है हेयर ग्रोथ? एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये चीजें, घुटने तक लम्बे हो जाएंगे बाल!
Hair Care Tips: अगर आप लम्बे, घने और मजबूत बाल पाना चाहती हैं तो आपको एलोवेरा जेल में कुछ चीजों को मिलाकर अपने बालों में लगाना चाहिए।
Hair Growth Tips: अगर आपके बालों की ग्रोथ समय से पहले रुक गई है तो आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। सेहत, स्किन के साथ-साथ एलोवेरा जेल बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें फैटी एसिड और अमीनो एसिड होता है साथ ही यह विटामिन ए, बी12, सी और ई से भरपूर होता है। जो बालों को जड़ों से मजबूती देकर उनकी ग्रोथ में मदद करने का काम करते हैं।
काले, लम्बे, मजबूत और घने बाल पाना की आपकी चाहत एलोवेरा के इस्तेमाल से ही पूरी होगी। एलोवेरा बालों के टेक्सचर में सुधार लाने का काम करता है। एलोवेरा एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है जो बालों को हेल्दी बनाता है। यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ बालों को चमकदार और घना भी बना बनाता है। अगर आप एलोवेरा जेल का उपयोग कुछ अन्य नेचुरल चीजों में मिलाकर करेंगे तो आपके बालों पर इसका असर जल्दी दिखने लगेगा। तो चलिए जानते हैं कि आपको किन चीजों के साथ एलोवेरा जेल को मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए।
हेयर ग्रोथ के लिए एलोवेरा जेल (aloe vera gel for hair growth)
एलोवेरा जेल-प्याज का रस
बालों की अच्छी ग्रोथ और मजबूती के लिए आप एलोवेरा जेल में प्याज का रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। आप इसमें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल भी डाल सकती हैं, ये बालों की हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है। इस पेस्ट को रात में सोने से पहले बालों में लगा लें और सुबह उठकर बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। इससे बाल शाइन करेंगे और धीरे-धीरे बालों की ग्रोथ में होने लगेगी।
एलोवेरा जेल-नारियल तेल
नारियल का तेल बालों को हेल्दी, घना, काला और लंबा करने का काम करता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल और नारियल के तेल को मिलाकर एक हेयर ऑयल बना सकते हैं। इसके लिए आप दोनों चीजों को मिलाकर एक पैन में डालें और इसे तब तक तेज आंच पर पकाएं जब तक यह तेल की तरह पतला न हो जाए। इसके बाद तेल को ठंडा करके इसे बालों में लगाकर मसाज करें। इससे आपके बाल जल्दी लम्बे होने लगेंगे, साथ ही बालों में मजबूती और शाइन भी आ जाएगी।
एलोवेरा जेल-अदरक का रस
एलोवेरा जेल और अदरक के रस को मिलाकर आप एक हेयर स्प्रे तैयार कर सकते हैं। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए मददगार साबित होते हैं। इस स्प्रे को बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल और अदरक के रस को मिलाकर एक बोतल में भर लें। इसके बाद आप इसे हेयर स्प्रे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे हेयर स्कैल्प पर लगाकर बालों की मसाज कर सकते हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ने लगेगी और बाल जड़ों से मजबूत भी होंगे।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 09:43 IST, September 30th 2024