अपडेटेड 20 February 2024 at 12:17 IST

Hair Fall Causes: बालों का तेजी से झड़ना हो सकता है इन बीमारियों का संकेत, फौरन हो जाएं सावधान

Hair Fall Causes: बालों के झड़ने का कारण कुछ बीमारियां भी हो सकती हैं। आइए जानते हैं इस बाले में।

Follow : Google News Icon  
hair falls
हेयर फॉल | Image: shutterstock

Hair Fall Causes: आजकल बालों का झड़ना काफी आम समस्या हो गई है। इन दिनों हेयर फॉल की प्रॉब्लम हर दूसरे व्यक्ति में देखने को मिलती है। बालों के झड़ने का कारण अक्सर गलत खान-पान, खराब लाइफस्टाइल, बढ़ती उम्र, बदलते हार्मोंस को बताया जाता है, हालांकि इससे अलग बाल झड़ने की समस्या कई अन्य बीमारियों की ओर संकेत भी करती हैं।

जी हां, बालों का झड़ना भले ही दिखने में एक आम समस्या की तरह है लेकिन ये कई तरह की बीमारियों को भी दावत दे सकता है। चलिए जानते हैं कि बालों का झड़ना किन बीमारियों के होने का संकेत है।

बालों का झड़ना हो सकता है इन बीमारियों की ओर इशारा

थायराइड

अगर आपके बाल काफी तेजी से झड़ रहे हैं तो इसके पीछे थायरॉयड भी हो सकता है। दरअसल, थायरॉइड एक तरह का डिसऑर्डर है। जिसकी वजह से बाल तेजी से झड़ने लग जाते हैं। ये आपकी सेहत को भी काफी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए समय पर इसका इलाज जरूर कराएं।

Advertisement

कैंसर

शरीर में कैंसर पनपने की वजह से भी आपके बाल तेजी से झड़ सकते हैं। दरअसल, हॉजकिन लिंफोमा जैसे कुछ कैंसर बालों के झड़ने की वजह बनते हैं। इतना ही नहीं, कैंसर के इलाज के दौरान होने वाली कीमोथेरेपी में भी व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं।

Advertisement

ब्लड प्रेशर

अगर आपको ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या है तो इसका इसर आपके बालों पर देखने को मिल सकता है। दरअसल, ब्लड प्रेशर की समस्या की वजह से भी हेयर फॉल होता है।

डिप्रेशन

डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे लोगों के बाल भी तेजी से झड़ने लगते हैं। दरअसल, मानसिक तनाव की वजह से व्यक्ति के खान-पान, लाइफस्टाइल में काफी बदलाव हो जाता है जिसका असर उसके बालों पर पड़ता है और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।

लूपुस

लूपुस एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो बालों के झड़ने का कारण बनती है। लूपुस बीमारी का असर चेहरे और सिर दोनों पर पड़ता है। जिस कारण चेहरे और सिर की स्किन पर सूजन आ जाती है। इसमें सिर ही नहीं बल्कि आइब्रो, आईलैशेज, दाढ़ी आदि से भी बाल झड़ने लग जाते हैं। 

ये भी पढ़ें : Heart Attack: हार्ट अटैक आना क्यों होता जा रहा है आम? जानिए क्या हैं इसके कारण…
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 12:08 IST