अपडेटेड 1 September 2025 at 21:09 IST
Hair Care Tips: जया किशोरी की तरह लंबे काले बाल चाहिए? बस तेल में ये चीज मिलाकर करें इस्तेमाल, देखने वाले तुरंत पूछेंगे
Hair Care Tips: जया किशोरी अपने बालों की देखभाल के लिए महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स से ज्यादा घरेलू नुस्खों पर भरोसा रखती हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Hair Care Tips: लंबे, घने और काले बाल हर लड़की की चाहत होती है। लोग अपने बालों की अच्छे से केयर करने के लिए खूब पैसे खर्च करते हैं। बाजारों में भी हेयर केयर के नाम पर जमकर पैसे लूटे जाते हैं लेकिन अगर आप थोड़ी सी मेहनत करें तो घर में मौजूद चीजों से ही आप आसानी से अपने बालों को लंबा और काला बना सकती हैं।
जया किशोरी की मोटिवेशनल बातें लोगों का दिल छू जाती हैं और उन्हें सही राह दिखाती हैं। फैंस को उनकी सादगी काफी भाती है। इसके अलावा, लड़कियों को खासतौर पर उनके लंबे और काले बाल काफी पसंद आते हैं। बता दें कि वो अपने बालों की देखभाल के लिए महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स से ज्यादा घरेलू नुस्खों पर भरोसा रखती हैं।
जया किशोरी कैसे करती हैं बालों की देखभाल?
जया किशोरी अपने बालों में एलोवेरा जेल और नारियल का तेल लगाती हैं। एलोवेरा जेल से बाल मुलायम होते हैं। साथ ही ये आपके बालों को नैचुरल शाइन यानि चमक देने का काम भी करता है। एलोवेरा जेल स्कैल्प को नमी और जरूरी पोषण देता है जिससे आपके बालों की सेहत मजबूत होती है।
इसके अलावा, जया किशोरी अपने बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए नियमित तौर पर नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं। ये बालों को नमी देता है और उन्हें मजबूती प्रदान करता है। नारियल का तेल बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है। अगर आपके बाल बेजान, रूखे और डैमेज हो गए हैं तो अभी नारियल तेल यूज करना शुरू कर दें।
Advertisement
नारियल तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं
बालों में आप नारियल तेल और एलोवेरा जेल को मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा नारियल तेल लें और उसमें ताजा एलोवेरा जेल मिला लें। फिर इस मिश्रण से बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से मालिश करें। बालों को ऐसे ही 40 मिनट तक छोड़ दें और फिर अच्छे से शैंपू से हेयरवॉश कर लें।
ये मिश्रण आपके बालों को पोषण देता है। इससे बालों की रूसी कम होगी और ये स्कैल्प को नमी प्रदान करेगा। अगर आप नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करेंगी तो आपके बाल घने और चमकदार हो जाएंगे।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 21:09 IST