अपडेटेड 31 March 2025 at 13:44 IST

Fenugreek Seeds: बालों के लिए वरदान है मेथी दाना, जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Fenugreek Seeds Benefits For Hair: मेथी का दाना बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

Follow : Google News Icon  
Fenugreek seeds
बालों के लिए मेथी के दाने के फायदे | Image: iStock

Methi ke daane ke fayde: मेथी का दाना (Fenugreek Seeds) बालों के लिए एक प्राकृतिक वरदान है। यह न केवल बालों को मजबूत और हेल्दी बनाता है, बल्कि इससे बालों को और भी कई तरह के फायदे होते हैं। मेथी के दाने में प्रोटीन, आयरन समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों से जुड़ी कई समस्याओं से निपटने में कारगर होते हैं।

ऐसे में अगर आप भी मेथी के दानों का इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं तो इससे आपके बाल लम्बे, मजबूत होकर हेल्दी हो जाएंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इसके फायदों और इसे लगाने के तरीकों के बारे में।

बालों के लिए मेथी दाना के फायदे (Benefits of fenugreek seeds for hair)

  • मेथी दाना में भरपूर मात्रा में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों को हेल्दी, सॉफ्ट और चमकदार बनाते हैं।
  • मेथी दाना में फोलिक एसिड और विटामिन C होता है, जो बालों को काले रखने में मदद करता है।
  • मेथी दाना बालों के रोम को पोषित करता है और उनके विकास को बढ़ावा देता है। इसके सेवन से बालों के रोम मजबूत होते हैं, जिससे बाल घने और मजबूत होते हैं।
  • मेथी दाना में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। यह बालों के रोम की ताकत को बढ़ाता है और हेयर फॉल को कम करता है।
  • मेथी दाने में ऐसे तत्व होते हैं जो बालों के झड़ने को रोकने में मदद करते हैं। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है।
  • मेथी दाना सिर की स्किन पर होने वाले डैंड्रफ (सोरायसिस) जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। इसके एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को साफ और हेल्दी बनाते हैं।
  • मेथी दाना सिर की स्किन को नमी प्रदान करता है और सिर की खुजली, सूखापन या ऐलर्जी को कम करता है।
  • नियमित रूप से मेथी दाने का उपयोग करने से बालों के टेक्स्चर में सुधार होता है। यह बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाता है।
  • मेथी दाना प्राकृतिक शैम्पू के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बिना किसी केमिकल के बालों को साफ करता है।
  • मेथी दाना का नियमित उपयोग बालों के रंग को सुधार सकता है। यह बालों को प्राकृतिक चमक और सुंदरता देने में मदद करता है।

बालों के लिए मेथी दाना का इस्तेमाल (Use of fenugreek seeds for hair)

मेथी दाना का पेस्ट

2-3 चम्मच मेथी दाने को रात भर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इन दानों को पीसकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं और 30-40 मिनट तक छोड़ें और शैम्पू से धो लें।

Advertisement

मेथी दाना मास्क

2 चम्मच मेथी दाने को पानी में रात भर भिगोकर रखें। अगले दिन इन दानों को पीसकर उसमें 2-3 चम्मच दही मिलाएं। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 30-40 मिनट तक रखने के बाद धो लें।

Advertisement

मेथी दाना और नारियल तेल

1-2 चम्मच मेथी दाने को अच्छे से पीस लें। उसमें 2-3 चम्मच नारियल तेल मिला लें। इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 30 मिनट बाद बाल धो लें। यह बालों को मजबूत बनाएगा।

मेथी दाना पानी

1 चम्मच मेथी दाने को रात भर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इस पानी को छानकर पी लें। यह आपके शरीर को भी फायदा पहुंचाएगा और बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा।

ये भी पढ़ें: April 2025 Month Vrat Tyohar: कब है रामनवमी, हनुमान जयंती? जानिए अप्रैल महीने के व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 13:44 IST