अपडेटेड 5 May 2024 at 08:06 IST
Facial Tool: चेहरे के अनचाहे फैट को करना है कम? ट्राई करें ये फेशियल टूल, घटने लगेगी फेस की चर्बी
Facial Tool: अगर आप अपने चेहरे के अनचाहे फैट से परेशान हैं तो आपको इन फेशियल टूल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Facial Tool: चेहरे की खूबसूरती बेहतर स्किन टेक्सचर से ही नहीं बल्किन शर्प फीचर्स से भी होती है। कुछ लोगों के चेहरे पर काफी ज्यादा फैट जमा होता है जिस कारण उनका चेहरा दिखने में काफी भद्दा लगता है। फेशियल फैट को कम करने के लिए कई लड़कियां सर्जरी का सहारा भी लेती हैं।
हालांकि सर्जरी कराना हर किसी के बस की बात नहीं है और इसे कराने से कई बार चेहरे का शेप भी खराब हो जाता है। ऐसे में आप कुछ फेशियल टूल की मदद से अपने अनचाहे फेशियल फैट को कम कर सकते हैं। ये टूल आपकी स्किन के टेक्सचर को भी इम्प्रूव करके फीचर्स को शार्प करने का काम करेंगे। तो चलिए जान लेते हैं कि आपको चेहरे पर जमा अनचाहा फैट कम करने के लिए किन फेशियल टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
फेस फैट घटाने के लिए फेशियल टूल (Facial tool to reduce face fat)
जेड रोलर
फेस फैट कम करने के लिए जेड रोलर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फेशियल टूल है। जेड रोलर से चेहरे की मसाज करने पर स्किन की मसल्स रिलैक्स होकर मजबूत और टाइट हो जाती है। इसे आप गालों, नाक और ठुड्डी का फैट कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Advertisement
फेस स्कल्पटर
ये स्किन को रिलैक्स और कूलिंग इफेक्ट देने वाला फेस टूल है। चेहरे की स्किन को शार्प और शेप में लाने के लिए आप इसका इस्तेमाल सुबह और शाम को सोने से पहले कर सकते हैं। याद रहे कि स्किन पर मॉइस्चराइजर या कोई अन्य क्रीम लगाने के बाद ही इससे स्किन की मसाज करें। ऐसा करने से आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगी।
Advertisement
गुआशा
शार्प जॉ लाइन पाने की चाहत आप गुआशा का इस्तेमाल करके पूरी कर सकते हैं। इसे आप चेहरे पर सीरम या फेस ऑयल लगाने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। जल्दी रिजल्ट पाने के लिए आप सुबह-शाम इससे अपने गालों की मसाज करें, ये आपकी स्किन को काफी रिलैक्स महसूस कराएगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 08:06 IST