अपडेटेड 24 July 2024 at 10:38 IST

Face Scrub For Monsoon: ये फेस स्क्रब बदल देंगे स्किन की काया, मानसून में भी निखर जाएगा चेहरा

Face Scrub: मानसून सीजन में स्किन की चमक को बरकरार रखने के लिए आपको इन फेस स्क्रब का सहारा लेना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
face scrub
मानसून के लिए फेस स्क्रब | Image: Freepik

Face Scrub For Monsoon: हेल्दी, दमकती, चमचमाती स्किन (Skin) पाना हर व्यक्ति की चाहत होती है। जिसे पाने के लिए लोग कई तरह के मार्केट बेस्ड केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स हमारी स्किन को कुछ वक्त तक चमकदार बनाए रखने के बाद उसे बेजान और डैमेज कर देते हैं।

वहीं, मानसून सीजन (Monsoon Season) में बेहिसाब नमी के कारण स्किन ऑयली, ड्राई होकर डैमेज होने लगती है। इतना ही नहीं स्किन पर पिंपल्स भी होने लगते हैं। इस तरह की स्किन प्रॉब्लम (Skin Problem) से बचने के लिए आप मानसून में कुछ फेस स्क्रब (Face Scrub) को अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। ये नेचुरल फेस स्क्रब स्किन को अंदर से हेल्दी बनाकर बाहर से ग्लोइंग बना देंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं मानसून में लगाए जाने वाले इन फेस स्क्रब के बारे में।

मानसून के लिए फेस स्क्रब (face scrub for monsoon)

एलोवेरा और शहद स्क्रब (Aloe Vera and Honey Scrub)

एलोवेरा और शहद स्क्रब का इस्तेमाल चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद और दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे मिलाकर फेस पर लगाएं और 10-15 मिनट तक हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें। इसके बाद चेहरा धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट होकर शाइन करने लगेगी।

Advertisement

कॉफी और शहद स्क्रब (Coffee and Honey Scrub)

कॉफी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। कॉफी चेहरे की डेड स्किन और ब्लैकहेड्स को एक्सफोलिएट करने का काम करती है। इसमें कैफीन होता है जो स्किन के लिए बेहद लाभकारी होता है। आप दो चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर स्क्रब तैयार करें। फिर इससे स्किन की मसाज करें। इससे स्किन तो साफ होगी ही साथ ही आपके चेहरे की टैनिंग भी कम हो जाएगी।

Advertisement

मसूर दाल और दही स्क्रब (Masoor Dal and Yogurt Scrub)

मसूर दाल स्किन के डर्ट को दूर कर चेहरे को निखारने का काम करती है। इसे तैयार करने के लिए मसूर दाल को भिगोकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसमें चुटकीभर हल्दी और एक चम्मच दही मिलाएं और इस पेस्ट को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर मसाज करें। कुछ देर तक स्किन पर लगा रहने देने के बाद चेहरा धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगी।

ओटमील और ऑलिव ऑयल (Oatmeal and Olive Oil)

स्किन की डीप क्लीनिंग करने के लिए आप ओटमील में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर इसे हल्के हाथों से चेहर पर रगड़ें। आपको कम से कम दो मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करनी है। फिर साधारण पानी से चेहरा धो लेना है। इससे आपकी स्किन काफी खिली-खिली लगेगी।

पपीता और चीनी स्क्रब (Papaya and Sugar Scrub)

मानसून में स्किन को चमकदार और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए आप पपीत, इसके बीज और थोड़ी सी चीनी को लेकर स्किन पर लगा सकते हैं। इसे आपको 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रब करना है। इससे आपके ब्लैकहेड्स कम होंगे और आपका चेहरा चमकदार और स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Ganesh Mantra: बुधवार को जरूर करें गणेश जी के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, हर परेशानी का होगा नाश

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 July 2024 at 10:38 IST