अपडेटेड 29 January 2025 at 14:07 IST

Face Pack: घर पर रहकर बनाएं ये फेस पैक, चेहरे पर बना रहेगा ग्लो और दूर होगी टैनिंग

Face Pack in hindi: यदि आप चेहरे की समस्या से परेशान हैं तो घर पर रहकर कुछ फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में...

Dry Skin Care Hacks
Face Pack: घर पर रहकर बनाएं ये फेस पैक, चेहरे पर बना रहेगा ग्लो और दूर होगी टैनिंग | Image: Freepik

Face Pack in hindi: आजकल लोग अपने चेहरे पर न जानें कैसे-कैसे प्रोडक्ट्स को लगाते हैं, जिसके कारण उन्हें चेहरे से संबंधित कई समस्याएं हो जाती हैं। बता दें यदि घर पर रहकर कुछ फेस पैक लगाए जाएं तो इससे न केवल चेहरे की समस्या दूर होती हैं बल्कि टैनिंग भी दूर होती है। साथ ही चेहरे पर ग्लो भी बना रहता है। ऐसे में इन फेस पैक के बारे में पता होना जरूरी है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप घर पर रहकर कौन से फेस पैक तैयार कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

घर पर बने यह फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपके पास पिसे हुए चावल के साथ-साथ मैश किए हुए टमाटर, पानी और शहद का होना बेहद जरूरी है। अब आप एक कटोरी में रात भर चावलों को भिगोकर रख दें और अगले दिन उन चावलों को पीस लें। उसके बाद बने मिश्रण में मैश किए हुए टमाटर को डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। अब शहद मिक्स करें। इसके बाद चेक करें कि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा तो नहीं है वरना आप उसमें थोड़ा पानी भी मिला लें। अब बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से त्वचा की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।

इस फेस पैक के फायदे 

बता दें कि यह फेस पैक न केवल झुर्रियों की समस्या से राहत दिला सकता है बल्कि यदि हफ्ते में एक बार इस्तेमाल किया जाए तो दाग धब्बे भी दूर होते हैं। इस फेस पैक में विटामिन सी पाया जाता है जो न केवल त्वचा को साफ करता है बल्कि ग्लो भी बनाए रखता है। बता दें कि इस फेस पैक में चावल का इस्तेमाल किया गया है जो एक एंटी एजिंग है और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम कर सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश के CM ने ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के चेयरमैन के साथ की मुलाकात

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 14:07 IST