अपडेटेड 19 April 2024 at 12:19 IST

Face Oil: एजिंग साइन की छुट्टी करेंगे ये फेस ऑयल, चेहरे पर आ जाएगी नेचुरल चमक; कई प्रॉबल्म होंगी दूर

Face Oils For Anti-Aging Skin: अगर आपकी स्किन पर समय से पहले एजिंग साइन नजर आने लगे हैं तो आपको ये फेस ऑयल रात को सोने से पहले चेहरे पर जरूर लगाना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Anti Aging
Anti Aging | Image: Freepik

Face Oils For Anti-Aging Skin: चमकदार, फ्लॉलेस स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। इस तरह की स्किन पाने के लिए लोग अक्सर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। बावजूद इसके कई बार उनकी स्किन डल, ड्राई और बुरी तरह से डैमेज हो जाती है।

वहीं, कई लोगो के चेहरे पर उम्रे से पहल ही एजिंग साइन दिखने लगते हैं, जिससे वह वक्त से पहले बुढ़े लगने लगते हैं। ऐसे में आपको मार्केट बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट के बजाय कुछ पेस ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। ये फेस ऑयल आपकी स्किन को अंदर से रिपेयर कर बाहर से एजिंग साइन को कम करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि आप रात को सोने से पहले स्किन पर कौन से फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रात को सोने से पहले लगाएं ये फेस ऑयल (Apply this face oil before sleeping at night)

जोजोबा ऑयल

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आप रात को सोने से पहले चेहरे पर जोजोबा ऑयल लगाकर सोएं। ये स्किन ऑयल को बैलेंस कर चेहरे पर होने वाले पिंपल से छुटकारा देने का काम करता है। साथ ही ये एजिंग साइन को भी कम करने में कारगर है। इसमें मौजूद विटामिन ई और बी-कॉम्प्लेक्स स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है। ये स्किन को अंदर से नरिश कर बाहर से ग्लोइंग बनाता है।

Advertisement

ऑर्गन ऑयल

एजिंग साइन से निपटने के लिए आप ऑर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेल आर्गन ट्री की गुठली से बना होता है। यह विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड से भरपूर होता है। जो स्किन के कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर उसे अंदर से रिपेयर करने का काम करता है। जिससे एजिंग साइन हल्के पड़ने लगते हैं और स्किन दिनभर हाइड्रेटेड बनी रहती है।

Advertisement

रेटिनॉल ऑयल

एजिंग साइन से छुटकारा पाने के लिए आप रेटिनॉल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये ऑयल एजिंग साइन को बेहद कम वक्त में कंट्रोल करने में कारगर साबित होता है। यह कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर डैमेज और डल स्किन को रिपेयर करता है। साथ ही ये झुर्रियों को भी कम करने का काम करता है। 

ये भी पढ़ें: Healthy Life: दिनभर रहना है एक्टिव तो सुबह उठकर जरूर करें ये काम, हमेशा रहेंगे हेल्दी

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 11:16 IST