अपडेटेड 17 January 2026 at 12:59 IST
Egg Shell Uses: अंडे के छिलके फेंकने की गलती न करें! ऐसे इस्तेमाल करें और पाएं 'ग्लास स्किन' वाला निखार
Egg Shell Uses : अक्सर हम अंडे का इस्तेमाल करने के बाद उसके छिलकों को कूड़ा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मामूली दिखने वाले छिलके आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं? आइए जानते हैं कैसे।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Egg Shell Uses : अक्सर हम नाश्ते में उबले अंडे या ऑमलेट बनाने के बाद उनके छिलकों को कूड़ा समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन्हें आप बेकार समझ रहे हैं, वे असल में आपकी त्वचा के लिए किसी 'सुपरफूड' से कम नहीं हैं? अंडे के छिलके कैल्शियम कार्बोनेट का सबसे शुद्ध स्रोत होते हैं।
इसके अलावा, इनमें प्रोटीन और हयालूरोनिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो कोरियन ब्यूटी ट्रेंड यानी 'ग्लास स्किन' पाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप घर पर अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
अंडे के छिलके से इस तरह बनाएं फेसपैक
अंडे के छिलकों का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उन्हें अच्छी तरह धोकर सुखा लें और फिर मिक्सर में पीसकर एक महीन पाउडर बना लें।
1 चम्मच अंडे के छिलके के पाउडर में 2 चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और छिलके का पाउडर डेड स्किन को हटाकर उसे अंदर से चमकाता है।
Advertisement
आप बढ़ती उम्र के निशानों से परेशान हैं, तो इस पाउडर में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं। यह त्वचा में कसावट लाता है।
नेचुरल स्क्रब का काम करता है अंडे का छिलका
बाजार में मिलने वाले महंगे स्क्रब्स के बजाय आप अंडे के छिलके के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बारीक कण त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और पोर्स को खोलते हैं। इसे थोड़े से दही के साथ मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करें। यह ब्लैकहेड्स को हटाने में भी बेहद कारगर है।
Advertisement
नाखूनों की मजबूती के लिए फायदेमंद है अंडे का छिलका
अगर आपके नाखून कमजोर हैं और बार-बार टूट जाते हैं, तो थोड़ा सा अंडे के छिलके का पाउडर अपने नेल पेंट में मिला लें या इसे सीधे नाखूनों पर रगड़ें। इसमें मौजूद कैल्शियम नाखूनों को फौलादी मजबूती देता है।
अंडे का छिलका इस्तेमाल करने से पहले बरतें सावधानियां
छिलकों का इस्तेमाल करने से पहले उन्हें उबलते पानी में जरूर धोएं ताकि किसी भी तरह के बैक्टीरिया खत्म हो जाएं।
किसी भी नुस्खे को चेहरे पर लगाने से पहले हाथ या गर्दन पर पैच टेस्ट जरूर करें।
ध्यान रहे कि पाउडर बहुत दरदरा न हो, वरना चेहरे पर खरोंच आ सकती है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 January 2026 at 12:59 IST